ETV Bharat / city

अनशन पर बैठे उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल में भर्ती...उपचार लेना किया बंद - Sawai Mansingh hospital

रीट समेत तमाम गड़बड़ियों पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठै उपेन यादव की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर पुलिस ने उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, यादव ने रविवार सुबह से इलाज लेने से इनकार कर दिया है. उपेन यादव ने घोषणा की है कि अस्पताल में ही उनका अनशन जारी रहेगा.

उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी , सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती, Upen Yadav health, deteriorated  Sawai Mansingh hospital
अनशन पर बैठे उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 12:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अब इलाज लेना बंद कर दिया है. अनशन के तीसरे दिन शनिवार रात को उपेन यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कराया था और अब यादव ने रविवार सुबह से इलाज लेने से इनकार कर दिया है. उपेन यादव ने घोषणा की है कि अस्पताल में ही उनका अनशन जारी रहेगा.

बता दें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021, जेईएन और एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर उपेन यादव चार दिन से अनशन कर रहे हैं. शनिवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुबह से दो बार वार्ता का न्यौता लेकर पुलिस प्रशासन के लोग अनशन स्थल पर आए हैं और अनशन तोड़ने के लिए दबाव बनाया. बाद में जबरन उठाकर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें. JoSAA Counselling 2021 से इस बार 2347 सीटों पर ज्यादा मिलेगा प्रवेश, IIT में 228 और NIT में 744 सीटें बढ़ी

शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल टीम ने उपेन यादव की जांच भी की, जिसमें उनका शुगर लेवल 60 तक पहुंचा और जब अस्पताल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शुगर लेवल 45 तक पहुंच गया था. लेकिन शनिवार को ड्रिप चढ़ाने के बाद अब उनका शुगर लेवल 60 पहुंच चुका है. अब उपेन यादव ने अब अपना उपचार कराने के लिए मना कर दिया है और संबंध में अस्पताल प्रशासन को लिखकर भी दे दिया है कि मैं अपनी मर्जी से उपचार नहीं ले रहा हूं.

उपेन यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आने से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. इस तरह से दवाई देकर इलाज करते रहेंगे और सरकार बेरोजगार युवाओं की मांगे नहीं मानेगी. अभी तक सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है और वार्ता के लिए कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें-रीट 2021 (Reet Exam 2021) एसआई भर्ती 2021 (SI) की जांच सीबीआई (CBI) से तत्काल करवाई जाए. भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गैर जमानती सख्त से सख्त कानून के साथ दोषियों के खिलाफ कम से कम 10 साल की सजा और संपत्ति जब्त करने का कानून भी बनाया जाए. नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र के बाहर 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों पर राजकार्य का दर्ज मुकदमे जल्द से जल्द वापस लिया जाए.

जिन परीक्षा केंद्रों पर पेपर खुले मिलने की और देरी से पेपर पहुंचने की शिकायत मिली है उस संबंध में सरकार तत्काल कमेटी का गठन करके 2 दिन में पीड़ित अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र लेकर समस्या का हल करके उन परीक्षा केंद्रों के बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए. जिन परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही पाई जाती है उन परीक्षा केंद्रों की मान्यता रद्द की जाए एवं दोषी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए.

पेपरलीक (Paper Leak) के सरगना बत्तीलाल मीणा (Battilal Meena) ने किस किस को पेपर भेजा है और किस से पेपर लिया है और बत्तीलाल मीणा को राजनीतिक संरक्षण देने वाले राजनेताओं का भी जल्द से जल्द खुलासा किया जाए.

बत्तीलाल मीणा के साथ लिप्त पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक के साथ वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 (चिकित्सा विभाग) की सूची जल्द से जल्द जारी की जाए.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द प्रार्थना पत्र सबमिट किया जाए. रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले का न्यायालय से जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करवाई जाए.

पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 (Panchayati Raj LDC Recruitment 2013) की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए फार्मासिस्ट भर्ती 2018 के संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी करके जल्द से जल्द परीक्षा तिथि की घोषणा की जाए.शिक्षा विभाग में रिक्त 19000 पदों का वर्गीकरण करके फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, और पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए.

जयपुर. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अब इलाज लेना बंद कर दिया है. अनशन के तीसरे दिन शनिवार रात को उपेन यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कराया था और अब यादव ने रविवार सुबह से इलाज लेने से इनकार कर दिया है. उपेन यादव ने घोषणा की है कि अस्पताल में ही उनका अनशन जारी रहेगा.

बता दें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021, जेईएन और एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर उपेन यादव चार दिन से अनशन कर रहे हैं. शनिवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुबह से दो बार वार्ता का न्यौता लेकर पुलिस प्रशासन के लोग अनशन स्थल पर आए हैं और अनशन तोड़ने के लिए दबाव बनाया. बाद में जबरन उठाकर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें. JoSAA Counselling 2021 से इस बार 2347 सीटों पर ज्यादा मिलेगा प्रवेश, IIT में 228 और NIT में 744 सीटें बढ़ी

शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल टीम ने उपेन यादव की जांच भी की, जिसमें उनका शुगर लेवल 60 तक पहुंचा और जब अस्पताल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शुगर लेवल 45 तक पहुंच गया था. लेकिन शनिवार को ड्रिप चढ़ाने के बाद अब उनका शुगर लेवल 60 पहुंच चुका है. अब उपेन यादव ने अब अपना उपचार कराने के लिए मना कर दिया है और संबंध में अस्पताल प्रशासन को लिखकर भी दे दिया है कि मैं अपनी मर्जी से उपचार नहीं ले रहा हूं.

उपेन यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आने से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. इस तरह से दवाई देकर इलाज करते रहेंगे और सरकार बेरोजगार युवाओं की मांगे नहीं मानेगी. अभी तक सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है और वार्ता के लिए कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा है.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांगें-रीट 2021 (Reet Exam 2021) एसआई भर्ती 2021 (SI) की जांच सीबीआई (CBI) से तत्काल करवाई जाए. भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गैर जमानती सख्त से सख्त कानून के साथ दोषियों के खिलाफ कम से कम 10 साल की सजा और संपत्ति जब्त करने का कानून भी बनाया जाए. नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र के बाहर 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों पर राजकार्य का दर्ज मुकदमे जल्द से जल्द वापस लिया जाए.

जिन परीक्षा केंद्रों पर पेपर खुले मिलने की और देरी से पेपर पहुंचने की शिकायत मिली है उस संबंध में सरकार तत्काल कमेटी का गठन करके 2 दिन में पीड़ित अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र लेकर समस्या का हल करके उन परीक्षा केंद्रों के बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए. जिन परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही पाई जाती है उन परीक्षा केंद्रों की मान्यता रद्द की जाए एवं दोषी कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए.

पेपरलीक (Paper Leak) के सरगना बत्तीलाल मीणा (Battilal Meena) ने किस किस को पेपर भेजा है और किस से पेपर लिया है और बत्तीलाल मीणा को राजनीतिक संरक्षण देने वाले राजनेताओं का भी जल्द से जल्द खुलासा किया जाए.

बत्तीलाल मीणा के साथ लिप्त पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक के साथ वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 (चिकित्सा विभाग) की सूची जल्द से जल्द जारी की जाए.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द प्रार्थना पत्र सबमिट किया जाए. रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले का न्यायालय से जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करवाई जाए.

पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 (Panchayati Raj LDC Recruitment 2013) की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए फार्मासिस्ट भर्ती 2018 के संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी करके जल्द से जल्द परीक्षा तिथि की घोषणा की जाए.शिक्षा विभाग में रिक्त 19000 पदों का वर्गीकरण करके फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, और पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए.

Last Updated : Oct 17, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.