जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए पंचायती राज विभाग में 4000 पदों पर प्रतीक्षा सूची से सीधी नियुक्ति को (Gehlot Government on LDC Job) हरी झंडी दे दी है. इसे लेकर पंचायती राज विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद जिला परिषद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा. राज्य सरकार के फैसले पर प्रदेश के बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि इसी भर्ती के लिए लखनऊ कूच किया, मुख्यमंत्री से समझौता हुआ और धरना-प्रदर्शन अनशन तक किया. इस संघर्ष की आज जीत हुई है. राज्य सरकार के फैसले के बाद 4000 परिवारों को न्याय मिलेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 9 साल बाद इन परिवारों को खुशियां मिली हैं. साथ ही अभी भी 6000 से ज्यादा पद खाली हैं, उन पदों पर भी जल्द से जल्द सूची जारी कराई जाए.
आपको बता दें कि 9 साल पहले वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार ने पंचायती राज विभाग में 19 हजार 275 पदों पर (Panchayati Raj LDC Recruitment 2013) एलडीसी भर्ती निकाली थी. जिस पर अब जाकर राज्य सरकार ने प्रतीक्षा सूची के जरिए 4000 पदों को भरने का फैसला लिया है.