ETV Bharat / city

50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

यूपी एसटीएफ ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 हजार रुपए के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 7:36 AM IST

जयपुर. यूपी एसटीएफ ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 हजार रुपए के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर है, जो एक पार्टी के नेता और पांडुचेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है.

आरोपी के पिता रामनारायण गुर्जर भी अजमेर के नसीराबाद से विधायक रह चुके हैं. यूपी पुलिस को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी और आरोपी के विदेश भागने का इनपुट मिलने पर यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया.

आरोपी ने यूपी में पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई और खाद्य आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. उसी प्रकरण में आरोपी काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके चलते यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी ने खाद्य आपूर्ति विभाग में 120 करोड़ रुपए का नमक सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर गुजरात के एक व्यापारी से 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी भी की थी. इसके अलावा आरोपी पर ठगी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा है. यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई.

बदमाश की गोली मारकर हत्या

राजधानी जयपुर में एक बार फिर से वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक शातिर बदमाश कि दूसरे गैंग के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात रविवार देर रात सोडाला थाना इलाके के गोविंदपुरी में घटित हुई जहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सचिन मीणा को उसके घर के पास ही गोली मार दी. बाइक सवार बदमाशों ने सचिन मीणा के सर पर दो गोलियां मारी और फिर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस और डीसीपी साउथ मनोज चौधरी और एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे. वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन उसके बावजूद बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

जयपुर. यूपी एसटीएफ ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 50 हजार रुपए के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर है, जो एक पार्टी के नेता और पांडुचेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है.

आरोपी के पिता रामनारायण गुर्जर भी अजमेर के नसीराबाद से विधायक रह चुके हैं. यूपी पुलिस को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी और आरोपी के विदेश भागने का इनपुट मिलने पर यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया.

आरोपी ने यूपी में पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई और खाद्य आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. उसी प्रकरण में आरोपी काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके चलते यूपी पुलिस की तरफ से आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी ने खाद्य आपूर्ति विभाग में 120 करोड़ रुपए का नमक सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर गुजरात के एक व्यापारी से 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी भी की थी. इसके अलावा आरोपी पर ठगी के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा है. यूपी एसटीएफ आरोपी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई.

बदमाश की गोली मारकर हत्या

राजधानी जयपुर में एक बार फिर से वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक शातिर बदमाश कि दूसरे गैंग के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात रविवार देर रात सोडाला थाना इलाके के गोविंदपुरी में घटित हुई जहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सचिन मीणा को उसके घर के पास ही गोली मार दी. बाइक सवार बदमाशों ने सचिन मीणा के सर पर दो गोलियां मारी और फिर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस और डीसीपी साउथ मनोज चौधरी और एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे. वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन उसके बावजूद बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

Last Updated : Nov 9, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.