जयपुर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित रम्मत महोत्सव-2021 का राज्यपाल कलराज मिश्र ने वर्चुअली उद्घाटन किया. जिसमें राज्यपाल ने विश्वविद्यालय शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र बनने के साथ ही स्थानीय परंपरा और लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी पहल करने का आह्वान किया.
पढ़ें- स्टार प्रचारकः बंगाल चुनाव में कांग्रेस का बिगुल बजाएंगे गहलोत और पायलट
उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि तीज-त्योहारों की हमारी संस्कृति में उमंग और उल्लास के भाव सहज रूप में निहित हैं. इसीलिए हमारी सांस्कृतिक परंपराएं हजारों साल से जीवंत बनी हुई है. वहीं, भारतीय संस्कृति में नाट्य को पंचम वेद के रूप में माना गया है. उत्तर प्रदेश में रामलीला, मध्य प्रदेश में माच, राजस्थान में ख्याल और तमाशा जैसे लोक नाट्य के कितने ही रूप देश के अलग-अलग अंचलों में प्रचलित हैं.
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कम ही शहर ऐसे होते हैं जो अपनी सांस्कृतिक पहचान को लुप्त नहीं होने देते, बीकानेर ऐसा ही एक शहर है. उन्होंने कहा कि यहां की स्थानीय संस्कृति और लोक कलाओं के संरक्षण के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में रम्मत पार्क की स्थापना कर अनुकरणीय पहल की गई है.