जयपुर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा सांसद कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की है. रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है.
चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आम लोगों की आर्थिक हालात बेहद खराब हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी लगातार यह मांग कर रही थी कि बिजली और पानी के 3 माह के बिल माफ कर दिए जाएं, लेकिन गहलोत सरकार ने उसे 31 मई तक केवल स्थगित किए. जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार उसे अगले 1 साल तक के लिए माफ कर देती. लेकिन प्रदेश सरकार ने ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश भाजपा नेता प्रदेश की गहलोत सरकार से आपदा की इस घड़ी में जनता के बिजली और पानी के तीन वहां के बिल माफ करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार ने कुछ श्रेणियों में 31 माह तक बिजली पानी के बिलों का भुगतान डेफर (स्थगित) किया है.