जयपुर. प्रदेश भर में टिड्डियों के हमले से किसान चिंतित है और इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को टिड्डी नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
कैलाश चौधरी ने कहा कि देश के 1.72 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के उपाय किए गए. केंद्र सरकार के 200 से अधिक कर्मचारी 79 नियंत्रण टीमों के जरिए टिड्डी नियंत्रण का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए वायुसेना, प्राइवेट हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन आदि साधनों से कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अब तक टिड्डी नियंत्रण के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित अन्य राज्यों के 1,72,325 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में उपाय किए गए हैं. कैलाश चौधरी ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण अधिकारियों की ओर से 16 जुलाई की रात को राजस्थान के 9 जिलों (बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जालौर, सिरोही) और गुजरात के कच्छ में 23 स्थानों पर टिड्डी नियंत्रण उपाय किए गए हैं. 16 जुलाई की रात को राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में नियंत्रण अभियान चलाया गया था. भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को राजस्थान में बाड़मेर के रामसर क्षेत्र में एक टिड्डी-नियंत्रण अभियान को पूरा किया था. टिड्डी नियंत्रण उपाय के कुल क्षेत्रफल में से केंद्र सरकार ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में 1,72,325 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए उपाय किए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश के कई जिलों में टिड्डियां हमला कर रही है. इसके कारण किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. टिड्डियों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. साथ ही केंद्र सरकार ने भी टिड्डियों के हमलों को रोकने के लिए देशव्यापी अभियान चला रखा है.