ETV Bharat / city

सालेह मोहम्मद के आरोप पर कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा- सस्ती राजनीति से सुर्खियों में रहना चाहते हैं कांग्रेस नेता - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

गहलोत सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है. सालेह मोहम्मद के इस बयान पर कैलाश चौधरी ने पलटवार किया है.

Union Minister Kailash Chaudhary, jaipur news
कैलाश चौधरी का सालेह मोहम्मद को तंज
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और सांसद कैलाश चौधरी पर 'क्षेत्र में कोरोना फैलाने' के कथित आरोप पर केंद्रीय मंत्री चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता को इस मुद्दे पर सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए.

मंत्री सालेह मोहम्मद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे कांग्रेस की घटिया संस्कृति और मंत्री की निजी बौखलाहट बताया. चौधरी ने कहा कि मेरा 6 से 8 अगस्त का जैसलमेर दौरा गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी से पहले का तय था. वहीं 7 अगस्त की शाम को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने तुरंत ही 8 अगस्त के जैसलमेर और 9 अगस्त के जयपुर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए. 8 अगस्त को ही स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स जोधपुर पहुंच गया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही यहीं आइसोलेशन में हूं.

पढ़ेंः पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

चौधरी ने कहा कि हम कोरोना जैसी महामारी पर दलगत राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहे हैं. मैं उनसे सस्ती राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे समय सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस की महामारी का सामना करना चाहिए. मैं भी देश के एक सामान्य नागरिक की तरह आप सभी की चिंता में सहभागी हूं. जब हमें कोरोना वायरस से निपटना चाहिए तब कांग्रेस पूर्वाग्रह और घृणा का 'वायरस' फैलाना जारी रखे हुए है.

गौरतलब है कि गहलोत सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है.

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और सांसद कैलाश चौधरी पर 'क्षेत्र में कोरोना फैलाने' के कथित आरोप पर केंद्रीय मंत्री चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता को इस मुद्दे पर सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए.

मंत्री सालेह मोहम्मद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे कांग्रेस की घटिया संस्कृति और मंत्री की निजी बौखलाहट बताया. चौधरी ने कहा कि मेरा 6 से 8 अगस्त का जैसलमेर दौरा गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी से पहले का तय था. वहीं 7 अगस्त की शाम को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने तुरंत ही 8 अगस्त के जैसलमेर और 9 अगस्त के जयपुर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए. 8 अगस्त को ही स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स जोधपुर पहुंच गया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही यहीं आइसोलेशन में हूं.

पढ़ेंः पायलट गुट से भंवरलाल शर्मा की वापसी, सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद बोले- हुई सुलह

चौधरी ने कहा कि हम कोरोना जैसी महामारी पर दलगत राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहे हैं. मैं उनसे सस्ती राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे समय सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस की महामारी का सामना करना चाहिए. मैं भी देश के एक सामान्य नागरिक की तरह आप सभी की चिंता में सहभागी हूं. जब हमें कोरोना वायरस से निपटना चाहिए तब कांग्रेस पूर्वाग्रह और घृणा का 'वायरस' फैलाना जारी रखे हुए है.

गौरतलब है कि गहलोत सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.