ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले, राजस्थान में क्यों सबसे महंगा है पेट्रोल और डीजल...जनता को कारण बताएं सीएम गहलोत

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. वे जनता के सामने आएं और स्पष्ट करें कि पेट्रोल और डीजल का कुल टैक्स कलेक्शन में राज्य सरकार और केंद्र को कितना मिलता है.

केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर साधा निशाना, Union minister targeted Gehlot
केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान शेखावत ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की. इसके बाद शेखावत बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. वे जनता के सामने आएं और स्पष्ट करें कि पेट्रोल और डीजल का कुल टैक्स कलेक्शन में राज्य सरकार और केंद्र को कितना मिलता है.

उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में अन्य राज्यों के मुकाबले तेल की कीमतें कम हैं, जबकि देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में ही मिल रहा है. ऐसे में इस तरह के आरोप लगाने से पहले सीएम गहलोत इसका कारण जनता के सामने स्पष्ट करें.

पढे़ं- अजमेर: CRPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आते ही पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाते हैं और चुनाव खत्म होते ही इनकी कीमतों में इजाफा शुरू हो जाता है. दरअसल बीते कुछ समय से एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुके हैं.

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान शेखावत ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की. इसके बाद शेखावत बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने गहलोत पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. वे जनता के सामने आएं और स्पष्ट करें कि पेट्रोल और डीजल का कुल टैक्स कलेक्शन में राज्य सरकार और केंद्र को कितना मिलता है.

उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में अन्य राज्यों के मुकाबले तेल की कीमतें कम हैं, जबकि देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में ही मिल रहा है. ऐसे में इस तरह के आरोप लगाने से पहले सीएम गहलोत इसका कारण जनता के सामने स्पष्ट करें.

पढे़ं- अजमेर: CRPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आते ही पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाते हैं और चुनाव खत्म होते ही इनकी कीमतों में इजाफा शुरू हो जाता है. दरअसल बीते कुछ समय से एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.