ETV Bharat / city

गेहूं की फसल से खेत में लिखा 'मोदी', केंद्रीय मंत्री ने शेयर की 3 प्रेरक कहानियां - हिंदी न्यूज

केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को तीन प्रेरक कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन की पालना, गरीबों की मदद, पीएम मोदी के लिए देश के प्यार को दिखाया.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, three stories
फसल से खेत मे लिखा 'मोदी'
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:11 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर. केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों की कहानी शेयर कर रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौर में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ऐसी ही 3 कहानियां शेयर की.

सबसे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर खेत में गेहूं की फसल से मोदी लिखी फोटो शेयर की. उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के ओसियां के सारण नगर स्थित जाखड़ कृषि फॉर्म पर गेहूं कटाई करते समय एक किसान परिवार ने फसल से मोदी लिखा. किसान परिवार ने देश के करोड़ों किसान भाइयों की तरफ से कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री द्वारा उठाए कदमों के प्रति आभार जताया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, three stories
इंडियन बियर्ड ग्रुप में बात करते शेखावत

पढ़ेंः लॉकडाउन-2.0: गहलोत सरकार ने उद्योग और उद्यमों को शुरू करने के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश

वहीं दूसरे नंबर पर शेखावत ने जोधपुर के रामचंद्र राखेचा का वीडियो शेयर कर कहा कि कोरोना संकट में वह सच्चे सिपाही की भूमिका निभा रहे हैं. रामचंद्र प्रतिदिन लगभग 100 मास्क बनाते हैं. लोगों से बिना कोई शुल्क लिए वितरण कर रहे हैं. अब तक 2000 से भी अधिक मास्क लोगों में बांट चुके हैं. रामचंद्र का कहना है कि, जब तक महामारी समाप्त नहीं हो जाती. वो राष्ट्रहित में अपना योगदान इस प्रकार देते रहेंगे. ऐसे में शेखावत ने रामचंद्र के इस बहुमूल्य योगदान के लिए आभार जताया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने युवा मित्र के बारे में बताया कि, उनके युवा मित्र राहुल बोहरा ने लंबी और घनी दाढ़ी मूंछ रखी है. उन्होंने मुझे अपने ग्रुप 'इंडियन बियर्ड ग्रुप' के विषय में बताया कि, देशभर में उनके जैसी बड़ी दाढ़ी रखने वाले लोगों का यह ग्रुप है और सभी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी हैं. जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के इंडियन बियर्ड ग्रुप के लोगों से मुलाकात हुई.

पढ़ेंः अजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां

शेखावत ने ग्रुप से कहा कि, आप सब देश में अपनी अलग पहचान रखते हैं. इस मुश्किल समय में आगे आकर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भारत सरकार का सहयोग करें. शेखावत ने ग्रुप के सदस्यों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का संदेश और आसपास के जरूरतमंदों की मदद करने का भी अनुरोध किया.

जयपुर. केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों की कहानी शेयर कर रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौर में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ऐसी ही 3 कहानियां शेयर की.

सबसे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर खेत में गेहूं की फसल से मोदी लिखी फोटो शेयर की. उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के ओसियां के सारण नगर स्थित जाखड़ कृषि फॉर्म पर गेहूं कटाई करते समय एक किसान परिवार ने फसल से मोदी लिखा. किसान परिवार ने देश के करोड़ों किसान भाइयों की तरफ से कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री द्वारा उठाए कदमों के प्रति आभार जताया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, three stories
इंडियन बियर्ड ग्रुप में बात करते शेखावत

पढ़ेंः लॉकडाउन-2.0: गहलोत सरकार ने उद्योग और उद्यमों को शुरू करने के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश

वहीं दूसरे नंबर पर शेखावत ने जोधपुर के रामचंद्र राखेचा का वीडियो शेयर कर कहा कि कोरोना संकट में वह सच्चे सिपाही की भूमिका निभा रहे हैं. रामचंद्र प्रतिदिन लगभग 100 मास्क बनाते हैं. लोगों से बिना कोई शुल्क लिए वितरण कर रहे हैं. अब तक 2000 से भी अधिक मास्क लोगों में बांट चुके हैं. रामचंद्र का कहना है कि, जब तक महामारी समाप्त नहीं हो जाती. वो राष्ट्रहित में अपना योगदान इस प्रकार देते रहेंगे. ऐसे में शेखावत ने रामचंद्र के इस बहुमूल्य योगदान के लिए आभार जताया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने युवा मित्र के बारे में बताया कि, उनके युवा मित्र राहुल बोहरा ने लंबी और घनी दाढ़ी मूंछ रखी है. उन्होंने मुझे अपने ग्रुप 'इंडियन बियर्ड ग्रुप' के विषय में बताया कि, देशभर में उनके जैसी बड़ी दाढ़ी रखने वाले लोगों का यह ग्रुप है और सभी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी हैं. जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के इंडियन बियर्ड ग्रुप के लोगों से मुलाकात हुई.

पढ़ेंः अजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां

शेखावत ने ग्रुप से कहा कि, आप सब देश में अपनी अलग पहचान रखते हैं. इस मुश्किल समय में आगे आकर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भारत सरकार का सहयोग करें. शेखावत ने ग्रुप के सदस्यों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का संदेश और आसपास के जरूरतमंदों की मदद करने का भी अनुरोध किया.

Last Updated : May 24, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.