ETV Bharat / city

सतीश पूनिया का बयान : रैली में कांग्रेस लाएगी मनरेगा मजदूर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता..अमित शाह का कार्यक्रम होगा इनडोर - rajasthan hindi news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 दिसंबर को राजस्थान के दौरे (Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan) पर रहेंगे. शाह के जयपुर दौरे को लेकर भाजपा ने एक सोशल मीडिया कैंपेन (Social Media Campaign of Rajasthan BJP) शुरू किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की रैली पर निशाना साधा तो अमित शाह के कार्यक्रम का बचाव किया.

Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan, Social Media Campaign of Rajasthan BJP
Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर तंज कसा है. कहा है कि रैली में कांग्रेस मनरेगा मजदूर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाएगी. पूनिया ने कहा कि अमित शाह का राजस्थान दौरा (Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan) कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा.

जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली का आयोजन करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की रैली पर तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि सरकार के सहारे कांग्रेस रैलियों में भीड़ जुटाती है. उनकी रैलियों में मनरेगा मजदूरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. पूनिया ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा. इससे जुड़ा कार्यक्रम इनडोर रखा गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के लेकर बोले सतीश पूनिया

जयपुर भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है. इस नजरिये से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण है. उनके संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा मिलेगी. पूनिया ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की शुरुआत 4 दिसंबर दोपहर 1 बजे जयपुर में होगी. दूसरे दिन 5 दिसंबर को समापन सत्र को अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भी उनका संबोधन काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

यह है अमित शाह का प्रस्तावित राजस्थान कार्यक्रम

4 दिसंबर को अमित शाह जैसलमेर में दोपहर 3 बजे तनोट राय माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे वे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे. शाम 6.30 बजे अमित शाह रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर ही सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे. जैसलमेर में रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर अमित शाह रात 8 बजे सैनिकों के साथ भोजन करेंगे और संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

5 दिसंबर का प्रस्तावित कार्यक्रम

5 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर में शहीद पूनम सिंह मेमोरियल पर सुबह 9.30 बजे BSF के 57वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे जैसलमेर से राजधानी जयपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे जेईसीसी कन्वेंशन हॉल में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाह शाम 3.30 बजे जेईसीसी कन्वेंशन हॉल में ही जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

भाजपा का सोशल मीडिया पर डिजिटल अभियान

अमित शाह के आगमन को लेकर राजस्थान भाजपा ने सोशल मीडिया पर डिजिटल अभियान (Social Media Campaign of Rajasthan BJP) शुरू किया है. जिसके तहत अमित शाह के राजस्थान आगमन पर उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं ने ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदली है.

पढ़ें- Amit Shah roadshow in jaipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह के स्वागत में जुटेंगे 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता, हर स्वागत पॉइंट पर 1 मिनिट रुकेंगे शाह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्विटर पर अपनी डीपी बदल कर इस अभियान का आगाज किया. नई डीपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के राजस्थान प्रवास पर स्वागत से जुड़ी है. भाजपा सोशल मीडिया विभाग इस अभियान को सफल बनाने में जुटा है. भाजपा के अधिकतर बड़े नेताओं ने न केवल ट्विटर बल्कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी डीपी बदल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नई डीपी लगाई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 4 दिसंबर को जैसलमेर और 5 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं. जयपुर में वे भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र और जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर तंज कसा है. कहा है कि रैली में कांग्रेस मनरेगा मजदूर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाएगी. पूनिया ने कहा कि अमित शाह का राजस्थान दौरा (Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan) कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा.

जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली का आयोजन करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की रैली पर तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि सरकार के सहारे कांग्रेस रैलियों में भीड़ जुटाती है. उनकी रैलियों में मनरेगा मजदूरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. पूनिया ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा. इससे जुड़ा कार्यक्रम इनडोर रखा गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के लेकर बोले सतीश पूनिया

जयपुर भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है. इस नजरिये से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण है. उनके संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा मिलेगी. पूनिया ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की शुरुआत 4 दिसंबर दोपहर 1 बजे जयपुर में होगी. दूसरे दिन 5 दिसंबर को समापन सत्र को अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भी उनका संबोधन काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

यह है अमित शाह का प्रस्तावित राजस्थान कार्यक्रम

4 दिसंबर को अमित शाह जैसलमेर में दोपहर 3 बजे तनोट राय माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे वे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे. शाम 6.30 बजे अमित शाह रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर ही सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे. जैसलमेर में रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर अमित शाह रात 8 बजे सैनिकों के साथ भोजन करेंगे और संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

5 दिसंबर का प्रस्तावित कार्यक्रम

5 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसलमेर में शहीद पूनम सिंह मेमोरियल पर सुबह 9.30 बजे BSF के 57वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे जैसलमेर से राजधानी जयपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे जेईसीसी कन्वेंशन हॉल में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाह शाम 3.30 बजे जेईसीसी कन्वेंशन हॉल में ही जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

भाजपा का सोशल मीडिया पर डिजिटल अभियान

अमित शाह के आगमन को लेकर राजस्थान भाजपा ने सोशल मीडिया पर डिजिटल अभियान (Social Media Campaign of Rajasthan BJP) शुरू किया है. जिसके तहत अमित शाह के राजस्थान आगमन पर उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं ने ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदली है.

पढ़ें- Amit Shah roadshow in jaipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह के स्वागत में जुटेंगे 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता, हर स्वागत पॉइंट पर 1 मिनिट रुकेंगे शाह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्विटर पर अपनी डीपी बदल कर इस अभियान का आगाज किया. नई डीपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के राजस्थान प्रवास पर स्वागत से जुड़ी है. भाजपा सोशल मीडिया विभाग इस अभियान को सफल बनाने में जुटा है. भाजपा के अधिकतर बड़े नेताओं ने न केवल ट्विटर बल्कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी डीपी बदल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नई डीपी लगाई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 4 दिसंबर को जैसलमेर और 5 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं. जयपुर में वे भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र और जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.