जयपुर. जयपुर में राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही. शाह ने इसके लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया. कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की.
शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने सहित ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं जिससे आमजन को राहत मिल सके. शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है.
विधानसभा में वसुंधरा के नेतृत्व में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए अमित शाह ने प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज की सराहना की. तो वहीं विधानसभा में विपक्ष के रूप में भाजपा की मजबूती को भी सराहा. हालांकि इस दौरान अमित शाह यह कह बैठे कि राजस्थान विधानसभा में भी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही है. जबकि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया हैं.
राजस्थान में नेतृत्व की लड़ाई पर लगाया विराम
साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा इसको लेकर भाजपा नेताओं में समय-समय पर खींचतान सामने आती रहती है लेकिन अमित शाह का जब संबोधन हुआ तो इस दौरान इशारों ही इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया गया. अमित शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में सब झूठे और फतेह हासिल करें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2023 में राजस्थान में जीत का मंत्र दिया. साथ ही पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही.
जनप्रतिनिधि सम्मेलन में अमित शाह ने किया आह्वान
अमित शाह ने जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि 2023 में राजस्थान में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा. उन्होंने महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास, पन्ना धाय का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है. वे बोले कि राजस्थान में भाजपा को स्व. सुंदर सिंह भंडारी और भैरों सिंह शेखावत जैसे नेताओं ने बीज से वटवृक्ष बनाया है. राजस्थान से 2014 में 25 में से 25 और 2019 में 25 में से 23 लोकसभा सीटें भाजपा को मिली हैं. शाह ने अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़ फेंकने और दो तिहाई बहुमत से सत्ता में लौटने का आह्वान किया.
भाजपा के जनप्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन में राजस्थान की 11341 ग्राम पंचायतों के 7 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि, 352 पंचायत समितियों 180 प्रधान और उपप्रधान, 29 जिलों से 17 जिला प्रमुख, इसके अलावा नगर परिषदों के पार्षद, मेयर और चेयरमैन शामिल हुए. सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, अल्का गुर्जर व भाजपा के तमाम प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल रहे.
एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़े लोग
शनिवार को जैसलमेर में बीएसफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उनका काफिला जेईसीसी कन्वेंशन हॉल सीतापुरा के लिए रवाना हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी के लिए शाह का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत-सत्कार किया. इस दौरान 51 पंडितों का स्वस्तिवाचन, राजस्थान लोक नृत्य के साथ ही लोकगीत और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आए. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ी. जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभागवार झांकियां सजाई गई थीं.
अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई. हर स्थान पर 1 मिनट के लिए अमित शाह रुके. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट किया.