जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. केंद्रीय वित्त मंत्री का भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने बुके देकर एयरपोर्ट पर स्वागत किया. वहीं इस दौरान उनके साथ सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर सहित भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा के जन जागरण अभियान का शुभारंभ करने रविवार को गुलाबी नगरी जयपुर पहुंची है. जिसके बाद अब वह जयपुर एयरपोर्ट से सांगानेर के लिए रवाना भी हो गई है. वह सांगानेर में जाकर बुथ की सभा को भी संबोधित करेंगी. तो वही 2:15 बजे भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होंगी. वहीं इसके साथ ही सीएए को लेकर 3:00 बजे एक बैठक को संबोधित भी करेंगी.
पढ़ेंः जयपुर: पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बना 'मौत का बाड़ा'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंडिगो की फ्लाइट 6e 818 से दिल्ली से जयपुर आई है और रविवार शाम को ही दोबारा से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी एयरपोर्ट के बाहर निर्मला सीतारमण का स्वागत किया गया.