ETV Bharat / city

जयपुर: हाथी गांव से अनफिट हाथियों को भेज दिया गुजरात, दोबारा जांच करने पर हाथी गांव में 4 हाथी कम - हाथी गांव जयपुर

जयपुर के आमेर स्थित हाथी गांव में पिछले दिनों अनफिट होने पर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए बंद कर दिया गया था. जहां हाथियों की जांच में 19 हाथियों को अस्वस्थ बताया गया था. इसपर इन 19 हाथियों को एलीफेंट राइडिंग से रोक दिया गया था.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
हाथी गांव से अनफिट हाथियों को भेज दिया गुजरात
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर स्थित हाथी गांव में पिछले दिनों अनफिट होने पर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए बंद कर दिया गया था. हाथियों की जांच में 19 हाथियों को अस्वस्थ बताया गया था. इन 19 हाथियों को एलीफेंट राइडिंग से रोक दिया गया था. जिसपर हाथियों का दोबारा से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो सामने आया है कि हाथी गांव में केवल 14 हाथी ही बचे हैं, जिनको अनफिट बताया गया था. इनमें से करीब 4 हाथी गुजरात भेज दिए गए हैं. एक हाथी को दो बार लिस्ट में दर्शाया गया था.

ऐसे में वन विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर अस्वस्थ हाथियों को भी गुजरात भेजने के आदेश कैसे कैसे दे दिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पर्यावरण और जलवायु मंत्रालय की टीम ने जुलाई महीने में हाथी गांव में हाथियों के स्वास्थ्य की जांच की थी. फरवरी वर्ष 2021 में 19 हाथियों को अस्वस्थ बताया गया था.

पढ़ें: सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनेगा कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम

जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ की ओर से आमेर महल के अधीक्षक को इन हाथियों की सवारी पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा गया था. इनमें से करीब 4 हाथी गुजरात भेजने की बात सामने आ रही है. यह बताया जा रहा है कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों से परमिशन लेकर हाथियों को गुजरात भेजा गया है. वहीं, मेडिकल बोर्ड ने हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो इसका खुलासा हो गया.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घायल मोर को पहुंचाया अस्पताल..

जयपुर में राज भवन रोड सिविल लाइंस के पास तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सराहनीय कार्य करते हुए घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को अस्पताल पहुंचाया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर सोनचंद वर्मा और ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने भूजल वैज्ञानिक की सहायता से मोर को वन विभाग के चिकित्सा केंद्र पर पहुंचाया गया है. सिविल लाइंस के पास राजभवन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया था. जहां वन विभाग के अशोक विहार स्थित पक्षी उपचार केंद्र में घायल मोर का इलाज जारी है.

छठी बटालियन आरएसी धौलपुर का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त...

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में छठी बटालियन आरएसी धौलपुर का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 14 अप्रैल को जारी किया गया परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. वहीं, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के कमांडेंट केसर सिंह शेखावत के मुताबिक संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा. संशोधित परिणाम अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज समेत उपस्थित होने की तारीख अलग से सूचित की जाएगी.

भरतपुर जिले का कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त

भरतपुर जिले की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 25 मार्च को जारी किया गया परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई के मुताबिक संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा. संशोधित परिणाम अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज समेत उपस्थित होने की तारीख अलग से सूचित की जाएगी.

जयपुर. राजधानी के आमेर स्थित हाथी गांव में पिछले दिनों अनफिट होने पर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए बंद कर दिया गया था. हाथियों की जांच में 19 हाथियों को अस्वस्थ बताया गया था. इन 19 हाथियों को एलीफेंट राइडिंग से रोक दिया गया था. जिसपर हाथियों का दोबारा से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो सामने आया है कि हाथी गांव में केवल 14 हाथी ही बचे हैं, जिनको अनफिट बताया गया था. इनमें से करीब 4 हाथी गुजरात भेज दिए गए हैं. एक हाथी को दो बार लिस्ट में दर्शाया गया था.

ऐसे में वन विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर अस्वस्थ हाथियों को भी गुजरात भेजने के आदेश कैसे कैसे दे दिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पर्यावरण और जलवायु मंत्रालय की टीम ने जुलाई महीने में हाथी गांव में हाथियों के स्वास्थ्य की जांच की थी. फरवरी वर्ष 2021 में 19 हाथियों को अस्वस्थ बताया गया था.

पढ़ें: सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनेगा कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम

जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ की ओर से आमेर महल के अधीक्षक को इन हाथियों की सवारी पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा गया था. इनमें से करीब 4 हाथी गुजरात भेजने की बात सामने आ रही है. यह बताया जा रहा है कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों से परमिशन लेकर हाथियों को गुजरात भेजा गया है. वहीं, मेडिकल बोर्ड ने हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो इसका खुलासा हो गया.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घायल मोर को पहुंचाया अस्पताल..

जयपुर में राज भवन रोड सिविल लाइंस के पास तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सराहनीय कार्य करते हुए घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को अस्पताल पहुंचाया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर सोनचंद वर्मा और ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने भूजल वैज्ञानिक की सहायता से मोर को वन विभाग के चिकित्सा केंद्र पर पहुंचाया गया है. सिविल लाइंस के पास राजभवन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया था. जहां वन विभाग के अशोक विहार स्थित पक्षी उपचार केंद्र में घायल मोर का इलाज जारी है.

छठी बटालियन आरएसी धौलपुर का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त...

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में छठी बटालियन आरएसी धौलपुर का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 14 अप्रैल को जारी किया गया परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. वहीं, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के कमांडेंट केसर सिंह शेखावत के मुताबिक संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा. संशोधित परिणाम अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज समेत उपस्थित होने की तारीख अलग से सूचित की जाएगी.

भरतपुर जिले का कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त

भरतपुर जिले की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 25 मार्च को जारी किया गया परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया है. भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई के मुताबिक संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा. संशोधित परिणाम अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज समेत उपस्थित होने की तारीख अलग से सूचित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.