ETV Bharat / city

जयपुर: हेरिटेज सर्टिफिकेट देने जयपुर आ रहीं यूनेस्को महानिदेशक, विरासत संरक्षण के कार्यों का करेंगी निरीक्षण - Rajasthan News

जयपुर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने का प्रमाण पत्र देने के लिए 5 फरवरी को यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले राजधानी आएंगी. जिसके तहत बुधवार को मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई. जिसमें उनकी यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से दिशा निर्देश दिए गए.

जयपुर आ रहीं यूनेस्को महानिदेशक, UNESCO Director General coming to Jaipur
जयपुर आ रहीं यूनेस्को महानिदेशक
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:39 AM IST

जयपुर. राजधानी को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने का प्रमाण पत्र देने के लिए यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले की 5 फरवरी को जयपुर यात्रा प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर बुधावर को मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई. जिसमें उनकी यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश दिए गए.

जयपुर आएंगी यूनेस्को महानिदेशक

साथ ही शहर की हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर ऐतिहासिक जयपुर शहर को 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया था. अब यूनेस्को की ओर से हेरिटेज सिटी जयपुर को हेरिटेज खिताब से नवाजा जाएगा. इसको लेकर यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 5 फरवरी को जयपुर दौरे पर आ रहीं है.

इस दौरान ये खिताब यूनेस्को की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया जाएगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इसी कड़ी में बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई.

पढ़ें- बजट 2020-21: मेडीकल, मकान और मूलभुत सुविधाएं....कुछ ऐसी हैं वकीलों को बजट से आशाएं

जिसमें डीबी गुप्ता ने यूनेस्को महानिदेशक के एक दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस संबंध में एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि ऑड्रे एजोले हवामहल, जंतर-मंतर और आमेर समेत शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगी. साथ ही शहर में विरासत संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों का निरीक्षण भी करेंगी.

बैठक में विश्व धरोहर सूची में शामिल होने के बाद विरासत संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली गई. साथ ही चारदीवारी में अवैध निर्माण, हेरिटेज स्वरूप सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. डी बी गुप्ता ने शहर में अतिक्रमण की पहचान के लिए 3D वीडियोग्राफी की ओर से बनाए गए नक्शे का प्रेजेंटेशन भी देखा.

साथ ही शहर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़ करने और अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के निर्देश दिए. हालांकि 5 फरवरी नजदीक है, ऐसे में देखना होगा कि यूनेस्को महानिदेशक को इस दौरान जयपुर शहर की कैसी तस्वीर देखने को मिलेगी.

जयपुर. राजधानी को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने का प्रमाण पत्र देने के लिए यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले की 5 फरवरी को जयपुर यात्रा प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर बुधावर को मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई. जिसमें उनकी यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश दिए गए.

जयपुर आएंगी यूनेस्को महानिदेशक

साथ ही शहर की हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर ऐतिहासिक जयपुर शहर को 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया था. अब यूनेस्को की ओर से हेरिटेज सिटी जयपुर को हेरिटेज खिताब से नवाजा जाएगा. इसको लेकर यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एजोले अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 5 फरवरी को जयपुर दौरे पर आ रहीं है.

इस दौरान ये खिताब यूनेस्को की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया जाएगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इसी कड़ी में बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई.

पढ़ें- बजट 2020-21: मेडीकल, मकान और मूलभुत सुविधाएं....कुछ ऐसी हैं वकीलों को बजट से आशाएं

जिसमें डीबी गुप्ता ने यूनेस्को महानिदेशक के एक दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस संबंध में एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि ऑड्रे एजोले हवामहल, जंतर-मंतर और आमेर समेत शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगी. साथ ही शहर में विरासत संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों का निरीक्षण भी करेंगी.

बैठक में विश्व धरोहर सूची में शामिल होने के बाद विरासत संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली गई. साथ ही चारदीवारी में अवैध निर्माण, हेरिटेज स्वरूप सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. डी बी गुप्ता ने शहर में अतिक्रमण की पहचान के लिए 3D वीडियोग्राफी की ओर से बनाए गए नक्शे का प्रेजेंटेशन भी देखा.

साथ ही शहर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़ करने और अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के निर्देश दिए. हालांकि 5 फरवरी नजदीक है, ऐसे में देखना होगा कि यूनेस्को महानिदेशक को इस दौरान जयपुर शहर की कैसी तस्वीर देखने को मिलेगी.

Intro:जयपुर - जयपुर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने का प्रमाण पत्र देने के लिए यूनेस्को की महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले की 5 जनवरी को जयपुर यात्रा प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई। जिसमें उनकी यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही शहर की हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।


Body:वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर ऐतिहासिक जयपुर शहर को 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया था। अब यूनेस्को की ओर से हेरिटेज सिटी जयपुर को हेरिटेज खिताब से नवाजा जाएगा। इसको लेकर यूनेस्को की महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 5 फरवरी को जयपुर दौरे पर आ रहीं है। इस दौरान ये खिताब यूनेस्को की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया जाएगा। इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले आज शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक हुई। जिसमें डीबी गुप्ता ने यूनेस्को महानिदेशक के एक दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि ऑन्ड्रे अजोले हवामहल, जंतर-मंतर और आमेर समेत शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगी। साथ ही शहर में विरासत संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों का निरीक्षण भी करेंगी।
बाईट - भवानी सिंह देथा, एनएसजी सचिव


Conclusion:बैठक में विश्व धरोहर सूची में शामिल होने के बाद विरासत संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही चारदीवारी में अवैध निर्माण, हेरिटेज स्वरूप सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीबी गुप्ता ने शहर में अतिक्रमण की पहचान के लिए 3D वीडियोग्राफी द्वारा बनाए गए नक्शे का प्रेजेंटेशन भी देखा। और शहर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़ करने तथा अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के निर्देश दिए। हालांकि 5 फरवरी नजदीक है, ऐसे में देखना होगा कि यूनेस्को महानिदेशक को इस दौरान जयपुर शहर की कैसी तस्वीर देखने को मिलेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.