जयपुर. एक बार फिर से बेरोजगार आंदोलन की राह पर उतर आए हैं. अटकी भर्तियों समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के हजारों बेरोजगार राजधानी जयपुर से 22 गोदाम पर एकत्रित हुए. जहां पर महापंचायत की जा रही है. हजारों की संख्या में बेरोजगार राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढे़ं: जोधपुर : युवक और युवती ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस कर रही मामले की जांच
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार नारेबाजी कर सभी विभागों में अटकी भर्तियों को पूरी करने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में महापंचायत में धरना दिया जा रहा है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. चिकित्सा विभाग के प्रयोगशाला सहायक भी अपनी नियमित करने और भर्ती की मांग को लेकर पीपीई किट पहनकर धरने में शामिल हुए हैं.
प्रयोगशाला सहायकों का कहना है कि काफी लंबे समय से नियमितीकरण और भर्ती की मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, कोरोना काल में प्रयोगशाला सहायकों ने काफी सराहनीय कार्य किया है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि वर्ष 2013 से भर्तियां लंबित चल रही हैं. एएनएम, नर्सिंग, पंचायत राज और एलडीसी समेत कई भर्तियां पेंडिंग चल रही हैं. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 समेत अनेक कई भर्तियां अटकी हुई पड़ी हैं. जिन को पूरा करने की मांग को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया है.
महापंचायत में प्रदेश भर के हजारों बेरोजगार शामिल हुए हैं. बेरोजगार धरना देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग में भी अधिकतर भर्तियां अटकी हुई पड़ी हैं. चुनाव में युवाओं ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. अगर सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
युवाओं का कहना है कि जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी तब तक बेरोजगार महापंचायत में ही धरना देकर बैठे रहेंगे. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रास्ते में प्रदेश भर से आ रहे युवाओं को रोक दिया गया है. जयपुर शहर के बाहर ही बेरोजगार युवाओं की बसों को रोक दिया गया है.