ETV Bharat / city

यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर राजस्थान के बेरोजगारों का प्रदर्शन, आर-पार की लड़ाई का ऐलान - Priyanka Gandhi

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Berojgar) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में बेरोजगारों ने यूपी कांग्रेस कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को महापड़ाव का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी.

upen yadav
upen yadav
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 6:14 PM IST

जयपुर. जयपुर से यूपी पहुंचे राजस्थान के बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को होने वाले महापड़ाव में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शिरकत करेंगी.

जयपुर के शहीद स्मारक पर 14 अक्टूबर से बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार के सामने 21 सूत्रीय मांगे रखी थीं, जिसमें से कुछ मांगे मान ली गई है. शेष मांगों के लिए आज तक प्रदर्शन किया जा रहा है. गहलोत सरकार की ओर से मांगे नहीं मानने के बाद यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा काले झंडे लेकर बुधवार को यूपी पहुंचे थे. उन्होंने यादव के नेतृत्व में गुरुवार को लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने बेरोजगारों का प्रदर्शन

पढ़ें: Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा

बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में राजस्थान के बेरोजगार महापड़ाव डालेंगे. महापड़ाव में 300 से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी, जिसकी रणनीति भी बना ली गई है. 24 नवंबर से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा और कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.

पढ़ें: Exclusive: उपचुनाव में वसुंधरा के दूरी बनाने से नहीं पड़ा फर्क, सबकुछ उनके अनुसार हो ऐसा भाजपा में नहीं होता: कटारिया

यादव ने कहा कि अभी भी प्रदेश की गहलोत सरकार के पास समय है, बेरोजगारों की मांगे मान लें. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी गईं, तो उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा धमाका होगा. जिसकी गूंज पूरे देश में होगी.

जयपुर. जयपुर से यूपी पहुंचे राजस्थान के बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को होने वाले महापड़ाव में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शिरकत करेंगी.

जयपुर के शहीद स्मारक पर 14 अक्टूबर से बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार के सामने 21 सूत्रीय मांगे रखी थीं, जिसमें से कुछ मांगे मान ली गई है. शेष मांगों के लिए आज तक प्रदर्शन किया जा रहा है. गहलोत सरकार की ओर से मांगे नहीं मानने के बाद यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा काले झंडे लेकर बुधवार को यूपी पहुंचे थे. उन्होंने यादव के नेतृत्व में गुरुवार को लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने बेरोजगारों का प्रदर्शन

पढ़ें: Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा

बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में राजस्थान के बेरोजगार महापड़ाव डालेंगे. महापड़ाव में 300 से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी, जिसकी रणनीति भी बना ली गई है. 24 नवंबर से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा और कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.

पढ़ें: Exclusive: उपचुनाव में वसुंधरा के दूरी बनाने से नहीं पड़ा फर्क, सबकुछ उनके अनुसार हो ऐसा भाजपा में नहीं होता: कटारिया

यादव ने कहा कि अभी भी प्रदेश की गहलोत सरकार के पास समय है, बेरोजगारों की मांगे मान लें. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी गईं, तो उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा धमाका होगा. जिसकी गूंज पूरे देश में होगी.

Last Updated : Nov 11, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.