ETV Bharat / city

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग, डिग्रीधारी बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकलने पर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बजट में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है.

Protest of Unemployed in Jaipur, Protest regarding Computer Teacher Recruitment
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:07 PM IST

जयपुर. लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकलने पर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बजट में भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. बजट घोषणा के बावजूद भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकालने पर बेरोजगारों में रोष है. इसी के चलते सोमवार को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने बताया कि हम काफी लंबे समय से भर्ती निकालने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा था कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का कैडर बनते ही इसी भर्ती की घोषणा कर दी जाएगी. प्रदर्शन करने वाले बेरोजगारों ने बताया कि अभी तक कैडर बना है या नहीं बना, इसे लेकर भी असमंजस है. काफी लंबे समय से हम लोग भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और कई बार इसे लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर बार हमें भर्ती को लेकर आश्वासन तो मिलता है, लेकिन ठोस निर्णय नहीं हो रहा. फाइल कभी स्वास्थ्य विभाग में जाती है, कभी लॉ डिपार्टमेंट में जाती है. फाइल विभागों के ही चक्कर काट रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं.

कंप्यूटर डिग्री धारी बेरोजगारों ने बताया कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर भी नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी कंप्यूटर टीचर होने चाहिए, ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चे भी कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकें. बेरोजगारों ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा का आभार जताया कि उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर कैडर बनाने की घोषणा की. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भर्ती की घोषणा का निर्णय किया गया था, लेकिन अभी तक भर्ती को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई.

पढ़ें- गहलोत सरकार के खिलाफ BJP महिला मोर्चा का 'हल्ला बोल'...दो साल के कार्यकाल को हर मोर्चे पर बताया विफल

अभी तो कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी. उसके बाद परीक्षा होगी और उसके बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा मिल पाएगी. इस सब में एक लंबा समय लगेगा. इसलिए पर बेरोजगारों युवाओं ने जल्द से जल्द कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की.

जयपुर. लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकलने पर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बजट में भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. बजट घोषणा के बावजूद भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकालने पर बेरोजगारों में रोष है. इसी के चलते सोमवार को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने बताया कि हम काफी लंबे समय से भर्ती निकालने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा था कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का कैडर बनते ही इसी भर्ती की घोषणा कर दी जाएगी. प्रदर्शन करने वाले बेरोजगारों ने बताया कि अभी तक कैडर बना है या नहीं बना, इसे लेकर भी असमंजस है. काफी लंबे समय से हम लोग भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और कई बार इसे लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर बार हमें भर्ती को लेकर आश्वासन तो मिलता है, लेकिन ठोस निर्णय नहीं हो रहा. फाइल कभी स्वास्थ्य विभाग में जाती है, कभी लॉ डिपार्टमेंट में जाती है. फाइल विभागों के ही चक्कर काट रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं.

कंप्यूटर डिग्री धारी बेरोजगारों ने बताया कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर भी नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी कंप्यूटर टीचर होने चाहिए, ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चे भी कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकें. बेरोजगारों ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा का आभार जताया कि उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर कैडर बनाने की घोषणा की. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भर्ती की घोषणा का निर्णय किया गया था, लेकिन अभी तक भर्ती को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई.

पढ़ें- गहलोत सरकार के खिलाफ BJP महिला मोर्चा का 'हल्ला बोल'...दो साल के कार्यकाल को हर मोर्चे पर बताया विफल

अभी तो कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी. उसके बाद परीक्षा होगी और उसके बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा मिल पाएगी. इस सब में एक लंबा समय लगेगा. इसलिए पर बेरोजगारों युवाओं ने जल्द से जल्द कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.