ETV Bharat / city

SPECIAL: भूमिगत मेट्रो स्टेशन स्वागत के लिए तैयार, सीएम गहलोत 23 सितंबर को करेंगे उद्घाटन - CM Gehlot will inaugurate the metro

राजधानी जयपुर का ऐतिहासिक परकोटा अब मेट्रो स्टेशन कहलाएगा. 23 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत इन दोनों मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद शहरवासी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का सफर 26 मिनट में तय कर लेंगे.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
भूमिगत मेट्रो स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. दुनिया के खूबसूरत ऐतिहासिक शहर जयपुर के परकोटा इलाके में आधुनिकता का पगफेरा होने जा रहा है. शहर के बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ अब मेट्रो स्टेशन कहलाएंगे. 23 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे सीएम अशोक गहलोत दोनों मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. कोरोना के कारण मेट्रो का संचालन 22 मार्च के बाद रोक दिया गया था. अब मेट्रो का संचालन नई सौगात के साथ शुरू होगा. उद्घाटन के बाद शहरवासी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का सफर महज 26 मिनट में तय कर लेंगे. हालांकि, यहां पार्किंग, मोबाइल नेटवर्क और क्रॉसओवर प्वाइंट की कमी छूट गई है.

भूमिगत मेट्रो स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार

छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर मेट्रो का संचालन इतिहास और आधुनिकता का संगम नजर आता है. मेट्रो का फेज वन बी पार्ट का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ था. हालांकि मार्च 2018 तक इस काम को पूरा किया जाना था, लेकिन इसे पूरा होते-होते सितंबर 2020 आ गया. बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ इलाकों में हमेशा से यातायात का दबाव रहा है. मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद अब परकोटा राहत की सांस लेगा.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर में मेट्रो का किराया

3 स्तर पर किया गया है निर्माण

भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण तीन स्तर पर किया गया है. ग्राउंड लेवल पर चौपड़ के चारों खंदों पर मेट्रो के भूमिगत एंट्रेंस और एग्जिट गेट बनाए गए हैं. दो द्वार पर दिव्यांग यात्रियों के लिए स्लोप और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. साथ ही ऐसे यात्रियों के लिए यहां व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी. सीढ़ियों के साथ-साथ एक-एक एस्केलेटर की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें- परकोटे में मेट्रो दौड़ने का इंतजार 23 सितंबर को होगा खत्म, CM गहलोत करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

हालांकि, कुछ खामियां ऐसी हैं, जिनके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन स्टेशन पर ग्राउंड एंट्री एरिया में किसी भी तरह की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. इससे वाहनों से आने वालों को मेट्रो का सफर खलेगा.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर मेट्रो स्टेशन

स्मार्ट कार्ड से यात्रियों की एंट्री

प्रथम तल पर बनाए गए कोनकोर्स एरिया पर पेड और अनपेड एरिया डेवलप किया गया है. यहां यात्रियों के लिए टिकट और स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए विंडो बनाई गई है. इसके अलावा एक्सेस फेयर गेट से एंट्री होगी. फिलहाल कोरोना के मद्देनजर टोकन नहीं दिए जाएंगे. लिहाजा यात्रियों की एंट्री स्मार्ट कार्ड से ही होगी. इसके अलावा कोनकोर्स एरिया में फ्रिस्किंग बूथ, स्टेशन नियंत्रण कक्ष, पंप रूम, चिलर प्लांट रूम, बिल्डिंग मैनेजमेंट एरिया और प्लेटफार्म तक जाने के लिए दो एस्केलेटर और एक लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. हालांकि, कोनकोर्स एरिया में उतरने के साथ ही यात्री नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो जाते हैं.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर मेट्रो

क्रॉसओवर की समस्या

प्लेटफार्म एरिया चौपड़ के ग्राउंड से 50 फीट नीचे है. प्लेटफार्म पर वेटिंग एरिया, सुपरविजन बूथ, फायर सेफ्टी सिस्टम, हॉटलाइन फोन सेवा, डायरेक्शन, इंडिकेशन और अपलाइन डाउनलाइन ट्रैक मौजूद है. यहां एक बड़ी समस्या क्रॉसओवर की है. बड़ी चौपड़ स्टेशन के आगे क्रॉसओवर नहीं होने से भूमिगत स्टेशनों पर एक बार में एक ही मेट्रो संचालित हो सकती है. इसलिए एक ट्रेन गुजरने के बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन के लिए कम से कम 10 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में यहां बना वेटिंग एरिया सबसे ज्यादा काम आने वाला है.

मेट्रो ट्रेन के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन को भी यात्रियों को फॉलो करना होगा. यहां बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं स्टेशन के एंट्री के समय थर्मल स्कैनर से तापमान भी मापा जाएगा और सैनिटाइज भी किया जाएगा. यात्री स्मार्ट कार्ड से ही सफर कर सकेंगे. साथ ही मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा.

जयपुर. दुनिया के खूबसूरत ऐतिहासिक शहर जयपुर के परकोटा इलाके में आधुनिकता का पगफेरा होने जा रहा है. शहर के बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ अब मेट्रो स्टेशन कहलाएंगे. 23 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे सीएम अशोक गहलोत दोनों मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. कोरोना के कारण मेट्रो का संचालन 22 मार्च के बाद रोक दिया गया था. अब मेट्रो का संचालन नई सौगात के साथ शुरू होगा. उद्घाटन के बाद शहरवासी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का सफर महज 26 मिनट में तय कर लेंगे. हालांकि, यहां पार्किंग, मोबाइल नेटवर्क और क्रॉसओवर प्वाइंट की कमी छूट गई है.

भूमिगत मेट्रो स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए तैयार

छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर मेट्रो का संचालन इतिहास और आधुनिकता का संगम नजर आता है. मेट्रो का फेज वन बी पार्ट का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ था. हालांकि मार्च 2018 तक इस काम को पूरा किया जाना था, लेकिन इसे पूरा होते-होते सितंबर 2020 आ गया. बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ इलाकों में हमेशा से यातायात का दबाव रहा है. मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद अब परकोटा राहत की सांस लेगा.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर में मेट्रो का किराया

3 स्तर पर किया गया है निर्माण

भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण तीन स्तर पर किया गया है. ग्राउंड लेवल पर चौपड़ के चारों खंदों पर मेट्रो के भूमिगत एंट्रेंस और एग्जिट गेट बनाए गए हैं. दो द्वार पर दिव्यांग यात्रियों के लिए स्लोप और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. साथ ही ऐसे यात्रियों के लिए यहां व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी. सीढ़ियों के साथ-साथ एक-एक एस्केलेटर की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें- परकोटे में मेट्रो दौड़ने का इंतजार 23 सितंबर को होगा खत्म, CM गहलोत करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

हालांकि, कुछ खामियां ऐसी हैं, जिनके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन स्टेशन पर ग्राउंड एंट्री एरिया में किसी भी तरह की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. इससे वाहनों से आने वालों को मेट्रो का सफर खलेगा.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर मेट्रो स्टेशन

स्मार्ट कार्ड से यात्रियों की एंट्री

प्रथम तल पर बनाए गए कोनकोर्स एरिया पर पेड और अनपेड एरिया डेवलप किया गया है. यहां यात्रियों के लिए टिकट और स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए विंडो बनाई गई है. इसके अलावा एक्सेस फेयर गेट से एंट्री होगी. फिलहाल कोरोना के मद्देनजर टोकन नहीं दिए जाएंगे. लिहाजा यात्रियों की एंट्री स्मार्ट कार्ड से ही होगी. इसके अलावा कोनकोर्स एरिया में फ्रिस्किंग बूथ, स्टेशन नियंत्रण कक्ष, पंप रूम, चिलर प्लांट रूम, बिल्डिंग मैनेजमेंट एरिया और प्लेटफार्म तक जाने के लिए दो एस्केलेटर और एक लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. हालांकि, कोनकोर्स एरिया में उतरने के साथ ही यात्री नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो जाते हैं.

Jaipur Metro Latest News,  CM Gehlot will inaugurate the metro
जयपुर मेट्रो

क्रॉसओवर की समस्या

प्लेटफार्म एरिया चौपड़ के ग्राउंड से 50 फीट नीचे है. प्लेटफार्म पर वेटिंग एरिया, सुपरविजन बूथ, फायर सेफ्टी सिस्टम, हॉटलाइन फोन सेवा, डायरेक्शन, इंडिकेशन और अपलाइन डाउनलाइन ट्रैक मौजूद है. यहां एक बड़ी समस्या क्रॉसओवर की है. बड़ी चौपड़ स्टेशन के आगे क्रॉसओवर नहीं होने से भूमिगत स्टेशनों पर एक बार में एक ही मेट्रो संचालित हो सकती है. इसलिए एक ट्रेन गुजरने के बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन के लिए कम से कम 10 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में यहां बना वेटिंग एरिया सबसे ज्यादा काम आने वाला है.

मेट्रो ट्रेन के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन को भी यात्रियों को फॉलो करना होगा. यहां बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं स्टेशन के एंट्री के समय थर्मल स्कैनर से तापमान भी मापा जाएगा और सैनिटाइज भी किया जाएगा. यात्री स्मार्ट कार्ड से ही सफर कर सकेंगे. साथ ही मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.