ETV Bharat / city

Udaipur Like Murder Threat: जयपुर के एक परिवार को मिली उदयपुर सरीखे नतीजे की धमकी - जयपुर के परिवार को उदयपुर जैसे अंजाम की धमकी

जयपुर के बदमाश गैंग ने एक परिवार को उदयपुर हत्याकांड को उनके साथ दोहराने की धमकी दी है (Udaipur Like Murder Threat). कहा है कि अगर उनकी करतूत को पुलिस के सामने जाहिर किया गया तो वो उनकी गर्दन काट देंगे. पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

Udaipur Like Murder Threat
जयपुर के एक परिवार को मिली उदयपुर सरीखे नतीजे की धमकी
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में तीन युवकों ने एक परिवार को उदयपुर हत्याकांड सरीखे नतीजे की धमकी दी है (Udaipur Like Murder Threat). बदमाशों ने परिवार की नाबालिग बच्ची को उठाकर ले जाने की बात कही है. साथ ही चेताया है कि अगर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की तो अंजाम कन्हैयालाल जैसा होगा. गर्दन काट दी जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है.

एसीपी चंद्र सिंह ने बताया कि गांधी नगर कॉलोनी निवासी एक महिला ने गुरुवार रात कालू खान, असलीन और सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी नाबालिग बेटी को सलमान और कालू खान बहुत दिनों से परेशान करते आ रहे हैं (Udaipur Like Killing Threat In Jaipur). चाकसू थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. तब भी युवकों की धमकियों के चलते बेटी को नारी निकेतन भेज दिया गया था.

पढ़ें-Bharatpur: हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी, भारी पुलिस बल तैनात

महिला ने लगाया ये आरोप: महिला ने आरोप लगाया है कि 7 जुलाई को सलमान, कालू खान और असलीन तीनों ने घर पर आकर यह धमकी दी. कहा कि 15 जुलाई को बेटी के बालिग हो जाने पर उसे वो तीनों नारी निकेतन से उठाकर ले जाएंगे. यदि उनके खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की गई तो उदयपुर वाली घटना की तरह महिला और उसके पति की गर्दन काट दी जाएगी. इसके साथ ही महिला ने यह आरोप भी लगाए हैं कि तीनों युवकों ने उसे यह धमकी भी दी है कि लड़की से शादी करने पर उनके समाज से 25 लाख रुपए मिलते हैं और वह राशि लेने के बाद लड़की को तलाक दे देंगे या मार कर खत्म कर देंगे. महिला ने युवकों पर फोन और इंस्टाग्राम पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

मामला पुराना: जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि कुछ साल पहले बच्ची अपने परिवार संग चाकसू में रहती थी. उस दौरान ही वो घर छोड़कर सलमान के साथ चली गई थी. तब परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया था. इसके बाद परिवार ने ठिकाना बदला और मानसरोवर थाना इलाके में रहने लगे. दोबारा लड़की सलमान के साथ घर छोड़कर चली गई. पुलिस ने फिर दस्तयाब कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया था. उस दौरान बालिका ने अपने परिजनों के साथ नहीं रहने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया.

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में तीन युवकों ने एक परिवार को उदयपुर हत्याकांड सरीखे नतीजे की धमकी दी है (Udaipur Like Murder Threat). बदमाशों ने परिवार की नाबालिग बच्ची को उठाकर ले जाने की बात कही है. साथ ही चेताया है कि अगर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की तो अंजाम कन्हैयालाल जैसा होगा. गर्दन काट दी जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है.

एसीपी चंद्र सिंह ने बताया कि गांधी नगर कॉलोनी निवासी एक महिला ने गुरुवार रात कालू खान, असलीन और सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी नाबालिग बेटी को सलमान और कालू खान बहुत दिनों से परेशान करते आ रहे हैं (Udaipur Like Killing Threat In Jaipur). चाकसू थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. तब भी युवकों की धमकियों के चलते बेटी को नारी निकेतन भेज दिया गया था.

पढ़ें-Bharatpur: हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली सिर धड़ से अलग करने की धमकी, भारी पुलिस बल तैनात

महिला ने लगाया ये आरोप: महिला ने आरोप लगाया है कि 7 जुलाई को सलमान, कालू खान और असलीन तीनों ने घर पर आकर यह धमकी दी. कहा कि 15 जुलाई को बेटी के बालिग हो जाने पर उसे वो तीनों नारी निकेतन से उठाकर ले जाएंगे. यदि उनके खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की गई तो उदयपुर वाली घटना की तरह महिला और उसके पति की गर्दन काट दी जाएगी. इसके साथ ही महिला ने यह आरोप भी लगाए हैं कि तीनों युवकों ने उसे यह धमकी भी दी है कि लड़की से शादी करने पर उनके समाज से 25 लाख रुपए मिलते हैं और वह राशि लेने के बाद लड़की को तलाक दे देंगे या मार कर खत्म कर देंगे. महिला ने युवकों पर फोन और इंस्टाग्राम पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

मामला पुराना: जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि कुछ साल पहले बच्ची अपने परिवार संग चाकसू में रहती थी. उस दौरान ही वो घर छोड़कर सलमान के साथ चली गई थी. तब परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया था. इसके बाद परिवार ने ठिकाना बदला और मानसरोवर थाना इलाके में रहने लगे. दोबारा लड़की सलमान के साथ घर छोड़कर चली गई. पुलिस ने फिर दस्तयाब कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया था. उस दौरान बालिका ने अपने परिजनों के साथ नहीं रहने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.