जयपुर. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरेराह मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उसने कई चौंकाने वाले तथ्य निकल कर सामने आए. आरोपियों के साथ गैंग में 8 अन्य बदमाश भी शामिल हैं. गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह ने बताया कि राह चलते लोगों के मोबाइल छीनने वाले दो बदमाश आरिफ इलियास और मोहम्मद हामिद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बदमाश बाइक पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते और कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे मोबाइल पर बात करता हुआ मिलता तो उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते
पढ़ें-
इसके साथ ही यदि शराब के नशे में कोई व्यक्ति इन बदमाशों को मिलता है तो उससे मारपीट कर मोबाइल और अन्य सामान लूट लेते. पुलिस ने आरोपी आरिफ को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य खुलासे होने की संभावना है.
ऑटोवालों से मिलकर देते हैं लूट की वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी अपनी गैंग में शामिल अन्य 8 बदमाशों के साथ मिलकर सरेराह यात्रियों से सामान लूटने की वारदात को भी अंजाम देते हैं. गैंग में शामिल अन्य बदमाश रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास ऑटो चलाने का काम करते हैं. गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर यात्रियों को सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.