जयपुर. नगर निगम के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना से जंग में डटे हुए हैं. लेकिन, अब ये कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की जद में आ रहे हैं. पहले सिविल डिफेंस का कर्मचारी और अब निगम के सीएसआई और असिस्टेंट टाउन प्लानर सहित 3 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.
दरअसल, नगर निगम जोन कार्यालयों पर 2 दिन पहले 250 फल-सब्जी विक्रेताओं और 150 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. जिसमें कुल 400 सैंपल्स में से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पांच में से तीन निगम के कर्मचारी हैं. वहीं दो फल-सब्जी विक्रेता है. बाकी 395 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक तीन में से दो कर्मचारी मोती डूंगरी जोन और एक हवामहल पूर्व जोन का कर्मचारी है. कोरोना संकट फैलने की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है, चूंकि पॉजिटिव आए कर्मचारियों में एक कर्मचारी राशन वितरण के काम में लगा हुआ था.
पढ़ें: SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज
बता दें कि शहर में सब्जी-फल बेचने वालों और सिविल डिफेंस के कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद निगम के विद्याधर नगर, सिविल लाइन, हवा महल ईस्ट, हवा महल वेस्ट और मोती डूंगरी जोन में सीएमएचओ टीम की ओर से सब्जी-फल विक्रेताओं और निगम कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.