ETV Bharat / city

कोरोना की जद में कोरोना वॉरियर्स...निगम के तीन कर्मचारी सहित दो सब्जी विक्रेता संक्रमित - सब्जी-फल विक्रेता

जयपुर जिले में अबतक निगम के जो कर्मचारी कोरोना वॉरियर बने हुए थे, अब उन्हीं वॉरियर्स के जरिए कोरोना का संकट बढ़ता नजर रहा है. निगम जोन कार्यालय पर हुए रैंडम सैंपलिंग में निगम के तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दो सब्जी-फल विक्रेता भी पॉजिटिव मिले हैं.

जयपुर की खबर, covid-19
जांच करते हुए कर्मचारी
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. नगर निगम के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना से जंग में डटे हुए हैं. लेकिन, अब ये कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की जद में आ रहे हैं. पहले सिविल डिफेंस का कर्मचारी और अब निगम के सीएसआई और असिस्टेंट टाउन प्लानर सहित 3 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.

दरअसल, नगर निगम जोन कार्यालयों पर 2 दिन पहले 250 फल-सब्जी विक्रेताओं और 150 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. जिसमें कुल 400 सैंपल्स में से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पांच में से तीन निगम के कर्मचारी हैं. वहीं दो फल-सब्जी विक्रेता है. बाकी 395 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जानकारी के मुताबिक तीन में से दो कर्मचारी मोती डूंगरी जोन और एक हवामहल पूर्व जोन का कर्मचारी है. कोरोना संकट फैलने की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है, चूंकि पॉजिटिव आए कर्मचारियों में एक कर्मचारी राशन वितरण के काम में लगा हुआ था.

पढ़ें: SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

बता दें कि शहर में सब्जी-फल बेचने वालों और सिविल डिफेंस के कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद निगम के विद्याधर नगर, सिविल लाइन, हवा महल ईस्ट, हवा महल वेस्ट और मोती डूंगरी जोन में सीएमएचओ टीम की ओर से सब्जी-फल विक्रेताओं और निगम कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

जयपुर. नगर निगम के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना से जंग में डटे हुए हैं. लेकिन, अब ये कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की जद में आ रहे हैं. पहले सिविल डिफेंस का कर्मचारी और अब निगम के सीएसआई और असिस्टेंट टाउन प्लानर सहित 3 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.

दरअसल, नगर निगम जोन कार्यालयों पर 2 दिन पहले 250 फल-सब्जी विक्रेताओं और 150 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. जिसमें कुल 400 सैंपल्स में से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पांच में से तीन निगम के कर्मचारी हैं. वहीं दो फल-सब्जी विक्रेता है. बाकी 395 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जानकारी के मुताबिक तीन में से दो कर्मचारी मोती डूंगरी जोन और एक हवामहल पूर्व जोन का कर्मचारी है. कोरोना संकट फैलने की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है, चूंकि पॉजिटिव आए कर्मचारियों में एक कर्मचारी राशन वितरण के काम में लगा हुआ था.

पढ़ें: SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

बता दें कि शहर में सब्जी-फल बेचने वालों और सिविल डिफेंस के कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद निगम के विद्याधर नगर, सिविल लाइन, हवा महल ईस्ट, हवा महल वेस्ट और मोती डूंगरी जोन में सीएमएचओ टीम की ओर से सब्जी-फल विक्रेताओं और निगम कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.