ETV Bharat / city

प्रशासन शहरों के संग अभियान: निकायों की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण...जारी की गई दो नई मार्गदर्शिका - Rajasthan hindi news

प्रशासन शहरों से संग अभियान के तहत चलाए जा रहे शिविर में पेंडिग प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए गए थे. जिसको लेकर नगरीय निकायों की ओर से समय-समय पर स्वायत्त शासन विभाग से मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसे लेकर अब दो नई मार्गदर्शिका जारी (new guidelines issued regarding clarification and guidance) करते हुए अभियान को सुचारु रूप से चलाने की कवायद शुरू की गई है.

new guidelines issued regarding clarification and guidance
हृदेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर, डीएलबी
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. वर्ष 2021 से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगाए जा रहे शिविर कोरोना की वजह से जनवरी में स्थगित कर दिए गए थे. इस दौरान राज्य सरकार ने पेंडिंग प्रकरणों के निपटारे के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके नगरीय निकायों में 43 हज़ार 798 प्रकरण पेंडिंग हैं. इसलिए कर नगरीय निकायों की ओर से समय-समय पर स्वायत्त शासन विभाग से मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण मांगा गया. इसे लेकर अब दो नई मार्गदर्शिका जारी (new guidelines issued regarding clarification and guidance) करते हुए अभियान को सुचारु रूप से चलाने की कवायद की गई है.

कोरोना की वजह से शिविर स्थगित कर दिए गए थे लेकिन प्रशासन शहरों के संग अभियान बदस्तूर जारी रहा. अभियान के मद्देनजर कई आदेश-निर्देश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए, ताकि अभियान को बिना रुकावट के संचालित किया जा सके. इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले चरण में जिन भी निकायों को दिक्कत आई और फील्ड से जितने भी स्पष्टीकरण और मार्गदर्शन मांगे गए, उन पर विचार विमर्श कर डिटेल में डायरेक्शन और क्लेरिफिकेशन जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब किसी तरह का कन्फ्यूजन निकायों को नहीं रहेगा. अब पट्टे बांटने की गति को भी बढ़ाया जा सकेगा. प्रयास ये भी है कि जितने भी पेंडेंसी है, उसे सबसे पहले कोशिश कर क्लियर किया जाए.

हृदेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर, डीएलबी

पढे़:Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan शुरू होने से पहले 20 अप्रैल तक स्थानीय स्तर पर लंबित लेआउट प्लान का अनुमोदन करने के निर्देश

निकायों की वर्तमान स्थिति प्राप्त आवेदनस्वीकृत अस्वीकृत पेंडिंग प्रकरण
कृषि भूमि पर बसी योजना99644 79339 9670 10635
69 ए 93641625387810 2329
कच्ची बस्ती 8355 2561 3885 1909
स्टेट ग्रांट एक्ट 48295 33571 7764 6960
EWS/ LIG/60 वर्गमी.957 892 24 41
फ्री होल्ड पट्टे 13299 11782 557 960

वहीं नगरीय निकायों की ओर से अब तक निरस्त किए गए 29 हज़ार 710 आवेदनों की फाइल को भी दोबारा खोल कर, उन आवेदनों में जो भी कमी है, उससे जुड़े दस्तावेज मंगवा कर दोबारा उचित श्रेणी में आवेदन कराए जाने के भी निकाय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. वर्ष 2021 से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगाए जा रहे शिविर कोरोना की वजह से जनवरी में स्थगित कर दिए गए थे. इस दौरान राज्य सरकार ने पेंडिंग प्रकरणों के निपटारे के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके नगरीय निकायों में 43 हज़ार 798 प्रकरण पेंडिंग हैं. इसलिए कर नगरीय निकायों की ओर से समय-समय पर स्वायत्त शासन विभाग से मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण मांगा गया. इसे लेकर अब दो नई मार्गदर्शिका जारी (new guidelines issued regarding clarification and guidance) करते हुए अभियान को सुचारु रूप से चलाने की कवायद की गई है.

कोरोना की वजह से शिविर स्थगित कर दिए गए थे लेकिन प्रशासन शहरों के संग अभियान बदस्तूर जारी रहा. अभियान के मद्देनजर कई आदेश-निर्देश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए, ताकि अभियान को बिना रुकावट के संचालित किया जा सके. इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले चरण में जिन भी निकायों को दिक्कत आई और फील्ड से जितने भी स्पष्टीकरण और मार्गदर्शन मांगे गए, उन पर विचार विमर्श कर डिटेल में डायरेक्शन और क्लेरिफिकेशन जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब किसी तरह का कन्फ्यूजन निकायों को नहीं रहेगा. अब पट्टे बांटने की गति को भी बढ़ाया जा सकेगा. प्रयास ये भी है कि जितने भी पेंडेंसी है, उसे सबसे पहले कोशिश कर क्लियर किया जाए.

हृदेश कुमार शर्मा, डायरेक्टर, डीएलबी

पढे़:Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan शुरू होने से पहले 20 अप्रैल तक स्थानीय स्तर पर लंबित लेआउट प्लान का अनुमोदन करने के निर्देश

निकायों की वर्तमान स्थिति प्राप्त आवेदनस्वीकृत अस्वीकृत पेंडिंग प्रकरण
कृषि भूमि पर बसी योजना99644 79339 9670 10635
69 ए 93641625387810 2329
कच्ची बस्ती 8355 2561 3885 1909
स्टेट ग्रांट एक्ट 48295 33571 7764 6960
EWS/ LIG/60 वर्गमी.957 892 24 41
फ्री होल्ड पट्टे 13299 11782 557 960

वहीं नगरीय निकायों की ओर से अब तक निरस्त किए गए 29 हज़ार 710 आवेदनों की फाइल को भी दोबारा खोल कर, उन आवेदनों में जो भी कमी है, उससे जुड़े दस्तावेज मंगवा कर दोबारा उचित श्रेणी में आवेदन कराए जाने के भी निकाय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.