ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का पर्स, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें

जयपुर में रविवार को दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए. स्नैचिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

Latest hindi news of Rajasthan, Mobile snatching incidents
जयपुर में दो बदमाशों ने छीना महिला का पर्स
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं और पर्स और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है. रविवार शाम राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों की ओर से एक बुजुर्ग महिला के हाथ से पर्स छीन कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की ये करतूत घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए और फिर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर में दो बदमाशों ने छीना महिला का पर्स

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में स्वर्ण पथ पर पावर बाइक पर आए दो बदमाशों की ओर से एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीना गया. वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पावर बाइक पर दो बदमाश एक गली में घुसते हैं और गली के दूसरे छोर पर जा कर रुक जाते हैं.

इस दौरान वहां से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला के गली में कुछ दूर जाने पर बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरता है और महिला का पीछा कर उसके हाथ से पर्स छीन लेता है. महिला के हाथ से पर्स छीनने के बाद बदमाश भाग कर अपने साथी के पास पहुंच बाइक पर बैठता है और फिर उसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं.

पढ़ें- जयपुर: मूल विभाग से बुलावा आने के बाद भी निगम में ही डटे हुए हैं पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी

बुजुर्ग महिला बदमाशों के पीछे चिल्लाते हुए भागती भी है लेकिन तब तक बदमाश गलियों में ओझल हो जाते हैं. फिलहाल, मानसरोवर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं गत दिनों पूर्व इसी गली से एक बाइक भी चोरी हुई थी और लगातार इलाके में हो रही अपराधिक गतिविधियों के चलते आमजन में काफी रोष व्याप्त है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं और पर्स और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है. रविवार शाम राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों की ओर से एक बुजुर्ग महिला के हाथ से पर्स छीन कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की ये करतूत घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए और फिर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर में दो बदमाशों ने छीना महिला का पर्स

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में स्वर्ण पथ पर पावर बाइक पर आए दो बदमाशों की ओर से एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीना गया. वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पावर बाइक पर दो बदमाश एक गली में घुसते हैं और गली के दूसरे छोर पर जा कर रुक जाते हैं.

इस दौरान वहां से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला के गली में कुछ दूर जाने पर बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरता है और महिला का पीछा कर उसके हाथ से पर्स छीन लेता है. महिला के हाथ से पर्स छीनने के बाद बदमाश भाग कर अपने साथी के पास पहुंच बाइक पर बैठता है और फिर उसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं.

पढ़ें- जयपुर: मूल विभाग से बुलावा आने के बाद भी निगम में ही डटे हुए हैं पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी

बुजुर्ग महिला बदमाशों के पीछे चिल्लाते हुए भागती भी है लेकिन तब तक बदमाश गलियों में ओझल हो जाते हैं. फिलहाल, मानसरोवर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं गत दिनों पूर्व इसी गली से एक बाइक भी चोरी हुई थी और लगातार इलाके में हो रही अपराधिक गतिविधियों के चलते आमजन में काफी रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.