जयपुर. संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 14 दिसंबर को बदमाशों ने चांदपोल अनाज मंडी में एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर 10 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने लूट की साजिश रचने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (two robbers arrested in Jaipur) किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मोहम्मद इरफान अनाज मंडी में ही काम करता है. जिसने अपने पड़ोस की दुकान पर रुपयों के लेन-देन की रैकी की और रैकी करने के बाद रुपए ले जाने की टाइमिंग का पता लगाया. इसके बाद इरफान ने अपने चाचा के लड़के जावेद से संपर्क किया और उसके साथ मिलकर लूट की वारदात की प्लानिंग (Jaipur Police) की.
वारदात को अंजाम देने के लिए मंदसौर से बुलाए तीन बदमाश
वारदात की प्लानिंग करने के बाद इरफान और जावेद ने मंदसौर में अपने एक परिचित बदमाश अफजल उर्फ अज्जू से संपर्क कर उसे जयपुर बुलाया. अफजल मंदसौर से अपने साथ कालू उर्फ असलम और दिलदार को जयपुर लेकर आया. उसके बाद सभी बदमाशों ने मिलकर लूट को अंजाम दिया जाए इसकी रूपरेखा तैयार की. सभी बदमाशों ने शास्त्रीनगर स्थित इरफान के घर पर बैठकर वारदात की योजना बनाई. उसके बाद 14 दिसंबर को अनाज मंडी में शाम के समय अंधेरा होने पर व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लाखों रुपए की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. Jodhpur crime news: दो माह पहले लूटी थी कार, नाकाबंदी में कार सहित पकड़ा गया बदमाश
कुछ स्थानीय व्यापारियों ने बदमाशों का पीछा किया तो इरफान ने हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैलाई. उसके बाद सभी बदमाश अलग-अलग दिशा में पैदल भाग निकले. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश इरफान के घर पर पहुंचे और वहां लूटे गए रुपयों का आपस में बंटवारा किया. इसके बाद मंदसौर से आए बदमाश अफजल, कालू और दिलदार टैक्सी कार कर अजमेर चले गए और अजमेर से मंदसौर निकल गए.
पुलिस ने वारदात की सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर सूचना एकत्रित कर मोहम्मद इरफान और जावेद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई राशि में से 4.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया है और प्रकरण में फरार चल रहे तीन अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम मंदसौर रवाना की गई है.