जयपुर. राजस्थान में आज 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इन चुनाव में राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के 6 मंत्री ऐसे थे जिनके खुद के विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव थे. इन मंत्रियों में से मंत्री लालचंद कटारिया, परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, राजेंद्र यादव ,भजन लाल जाटव और कांग्रेस समर्थित आरएलडी के कोटे से मंत्री बने सुभाष गर्ग शामिल थे.
इन छह मंत्रियों की विधानसभा क्षेत्र में 10 पंचायत समितियां आती हैं. इनमें से कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया ने कांग्रेस को अपनी दोनों पंचायत समितियां झोटवाड़ा और जोबनेर में जीत दिलाई है, तो वहीं कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा की दोनों पंचायत समितियों लालसोट और रामगढ़ पचवारा में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. दूसरी ओर मंत्री भजन लाल जाटव की दोनों पंचायत समितियों वैर और भुसावर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है.
आरएलडी के कोटे से मंत्री सुभाष गर्ग की विधानसभा भरतपुर में आने वाली सेवर पंचायत समिति में निर्दलीयों का पलड़ा भारी रहा है. यहां निर्दलीयों ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. कोटपूतली से मंत्री राजेंद्र यादव को कोटपूतली पंचायत समिति में प्रधान बनाने के लिए निर्दलीयों पर ही निर्भर रहना होगा. वहीं मंत्री ममता भूपेश की सिकराय पंचायत समिति में तो कांग्रसे को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन उनकी दूसरी पंचायत समिति सिकंदरा में कांग्रेस का प्रधान बनाने के लिए उन्हें निर्दलीयों पर निर्भर रहना होगा.
ऐसे में कहा जा सकता है कि 6 मंत्रियों में से दोनों कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा और लालचंद कटारिया को जनता ने पास किया है. मंत्री ममता भूपेश अपनी एक पंचायत समिति में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाने में कामयाब रही है ,तो दूसरी में वह निर्दलीयों पर निर्भर है. जबकि मंत्री भजन लाल जाटव की दोनों पंचायत समितियों में निर्दलीयों को बहुमत मिला है और जनता के इस चुनाव में फेल साबित हुए हैं. मंत्री राजेंद्र यादव भी पार्टी को जीत दिलाने में असफल हुए हैं. क्षेत्र में प्रधान बनाने के लिए निर्दलीयों पर ही निर्भर रहना होगा. इसी तरह आरएलडी के कोटे से मंत्री बने सुभाष गर्ग भी क्षेत्र में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस का प्रधान बनाने में नाकाम रहे हैं और उनके क्षेत्र में भी निर्दलीय बहुमत में हैं.
यह रहा मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड
दोनों कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और परसादी लाल मीणा हुए पास
- झोटवाड़ा मंत्री लालचंद कटारिया: झोटवाड़ा के 17 पंचायत समिति सदस्यों में से 7 भाजपा के और 10 कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है और प्रधान भी कांग्रेस का ही बनेगा.
- जोबनेर पंचायत समिति मंत्री लालचंद कटारिया: जोबनेर पंचायत समिति मंत्री लालचंद कटारिया के विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में ही आती है. यहां कुल 17 वार्ड हैं. इनमें से 11 कांग्रेस प्रत्याशी ने जीते हैं तो वहीं 5 वार्ड में भाजपा ने और एक वार्ड में निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. ऐसे में जोबनेर पंचायत समिति में कांग्रेस का प्रधान पूर्ण बहुमत से बनेगा.
- लालसोट मंत्री परसादी लाल: लालसोट के 27 पंचायत समिति सदस्यों में से 11 सदस्य भाजपा, 14 सदस्य कांग्रेस और 2 निर्दलीय चुनाव में जीते हैं. ऐसे में कांग्रेस को लालसोट में पूर्ण बहुमत मिला है और प्रधान भी लालसोट में कांग्रेस का ही बनेगा.
- रामगढ़ पचवारा मंत्री परसादी लाल मीणा: रामगढ़ पचवारा के 17 पंचायत समिति सदस्यों में से 5 सदस्य भाजपा के 10 सदस्य कांग्रेस के और 2 सदस्य निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में पूर्ण बहुमत के साथ रामगढ़ पचवारा में कांग्रेस का प्रधान बनेगा.
मंत्री ममता भूपेश का नतीजा फिलहाल 50-50
- सिकराय मंत्री ममता भूपेश : सिकराय के 21 पंचायत समिति सदस्यों में से 5 सदस्य भाजपा के, 12 सदस्य कांग्रेस के और 4 सदस्य निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में सिकराय में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस का प्रधान बनेगा.
- सिकन्दरा ममता भूपेश: सिकंदरा की 19 पंचायत समिति में से 7 पंचायत समिति में भाजपा 8 पंचायत समिति में कांग्रेस और चार पंचायत समितियों में निर्दलीय चुनाव जीते हैं. ऐसे में मंत्री ममता भूपेश को अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सिकंदरा पंचायत समिति में प्रधान बनाने के लिए निर्दलीयों पर निर्भर रहेगी.
पढ़ें: जोधपुर : पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस-भाजपा दोनों ने चुकाई आपसी खींचतान की कीमत...
ये 3 मंत्री पूरी तरीके से फेल
- वैर मंत्री भजन लाल जाटव : वैर के 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 5 सदस्य भाजपा के, 3 सदस्य कांग्रेस के निर्वाचित हुए हैं जबकि 11 निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य चुने गए हैं. ऐसे में वैर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है.
- भुसावर से मंत्री भजन लाल जाटव: भुसावर के 19 पंचायत समिति में से 4 भाजपा, 4 कांग्रेस जबकि 11 निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य चुनाव में जीते हैं. ऐसे में भुसावर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत है.
- सेवर मंत्री सुभाष गर्ग: सेवर की 25 पंचायत समिति में से 6 कांग्रेस, 4 भाजपा और 15 निर्दलीय चुनाव जीते हैं. सेवर में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है.
- कोटपूतली मंत्री राजेंद्र यादव : कोटपूतली के 27 पंचायत समिति सदस्य चुनाव में भाजपा के 9, कांग्रेस के 8, निर्दलीय 7 और आरएलपी के 3 पंचायत समिति सदस्य चुने गए हैं. ऐसे में यहां प्रधान बनाने में निर्दलीयों पर निर्भर रहना होगा.