जयपुर. दिल्ली में चल रहे खराब मौसम का असर लगातार विमानों पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज सुबह से ही जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों को डायवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली में हो रहे खराब मौसम के चलते वहां पर विमान उतारने में एयरपोर्ट अथॉरिटी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट भी किया जा रहा है. आज सुबह से अभी तक की बात की जाए तो दो अंतरराष्ट्रीय और तीन डोमेस्टिक विमान को दिल्ली में खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है.
ऐसे में सभी यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बता दें कि अभी तक दिल्ली में मौसम की स्थिति सही नहीं हुई है. वहीं विमानों को क्लीयरेंस भी नहीं मिली है, जिससे विमानों को जयपुर से दिल्ली के लिए भेजा जा सके. ऐसे में अभी तक विमान जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़े हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि दो अंतरराष्ट्रीय विमानों में स्पाइस जेट की फ्लाइट sg-7096 डाका से दिल्ली जा रही थी, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस नहीं मिलने के चलते फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- केंद्र के थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है: अजय माकन
इसके साथ ही स्पाइसजेट की अमदाबाद की फ्लाइट भी दिल्ली जा रही थी, लेकिन उसे भी जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. वहीं मस्कट से दिल्ली आ रही ओमान एयरलाइंस की फ्लाइट भी दिल्ली एयरपोर्ट से क्लेरेनस नहीं मिलने के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट की गई है. चेन्नई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी नहीं मिलने के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही इन विमानों को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.