ETV Bharat / city

दो दोस्त गमगीन माहौल में एक साथ सुपुर्द-ए-खाक - दो दोस्त एक साथ सुपुर्द-ए-खाक

अजमेर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सोहेल और मोईन शुक्रवार को एक साथ सुपुर्द ए खाक किए गए. दो दोस्तों के एक साथ दो जनाजे देखने पर हर किसी की आंखे नम हो गई.

अजमेर हादसे में मरने वाले दोस्त एक साथ सुपुर्द-ए-खाक, friends died in Ajmer accident were burnt together
अजमेर हादसे में मरने वाले दोस्त एक साथ सुपुर्द-ए-खाक
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर. भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो दोस्त सोहेल और मोईन शुक्रवार को गमगीन माहौल में एक साथ सुपुर्द ए खाक किए गए. दो दोस्तों के एक साथ दो जनाजे देखने पर हर किसी की आंखे नम हो गई. अक्सर हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने वाले मोईन-सोहेल ने दोस्ती के साथ-साथ जनाजे की दोस्ती की दुखद मिसाल दी.

अजमेर हादसे में मरने वाले दोस्त एक साथ सुपुर्द-ए-खाक

दरअसल गुरुवार को अजमेर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सोहेल और मोईन का एक साथ शव जब जयपुर उनके घर पहुंचा तो एक किसी की नजर उन दोनों पर थी. गमगीन आंखों के बीच दोनों दोस्तों की नमाजे जनाजा एक साथ पढ़ा गया. उसके बाद भी दोनों का जनाजा भी एक साथ उठा. जिसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ के बीच घाटगेट इलाके स्थित कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द ए खाक किया गया.

पढ़ें- भारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

हर पल सुख-दुख में साथ रहने वाले दोनों दोस्तो का जनाजा जब एक साथ निकला तो हर एक यही कहता हुआ नजर आया कि दोस्त-दोस्त आखिरी सफर पर भी एक साथ जा रहे हैं. ऐसे आखिरी पलों पर कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द करने के बाद में खास दुआ का भी आयोजन हुआ.

जयपुर. भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो दोस्त सोहेल और मोईन शुक्रवार को गमगीन माहौल में एक साथ सुपुर्द ए खाक किए गए. दो दोस्तों के एक साथ दो जनाजे देखने पर हर किसी की आंखे नम हो गई. अक्सर हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने वाले मोईन-सोहेल ने दोस्ती के साथ-साथ जनाजे की दोस्ती की दुखद मिसाल दी.

अजमेर हादसे में मरने वाले दोस्त एक साथ सुपुर्द-ए-खाक

दरअसल गुरुवार को अजमेर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सोहेल और मोईन का एक साथ शव जब जयपुर उनके घर पहुंचा तो एक किसी की नजर उन दोनों पर थी. गमगीन आंखों के बीच दोनों दोस्तों की नमाजे जनाजा एक साथ पढ़ा गया. उसके बाद भी दोनों का जनाजा भी एक साथ उठा. जिसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ के बीच घाटगेट इलाके स्थित कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द ए खाक किया गया.

पढ़ें- भारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

हर पल सुख-दुख में साथ रहने वाले दोनों दोस्तो का जनाजा जब एक साथ निकला तो हर एक यही कहता हुआ नजर आया कि दोस्त-दोस्त आखिरी सफर पर भी एक साथ जा रहे हैं. ऐसे आखिरी पलों पर कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द करने के बाद में खास दुआ का भी आयोजन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.