जयपुर. चौमूं कस्बे के एनएच 52 पर शनिवार रात को तेज रफ्तार में आ रही दो बसों में टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बसों में सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी का अनुसार निजी और रोडवेज की बस में टक्कर हुई है. रोडवेज बस रींगस की तरफ से जयपुर जा रही थी, वहीं निजी बस जयपुर की ओर से रींगस जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण अचानक हाड़ोता चौराहे पर दोनों बसों में भिड़ंत हो गई. वहीं रोडवेज बस का चालक पहले ही नीचे कूद गया. जिसके बाद बस काफी दूर तक बिना चालक के ही चलती रही. बाद में बस बिजली के पोल से टकरा गई और एक दुकान में जा घुसी. गनीमत रही कि उस समय दुकान पर लोग नहीं बैठे थे वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढे़ं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस में बढ़ाया डिब्बा
वहीं घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
जिसके बाद मामले की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में करा कर यातायात को सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.