जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में सीएसटी टीम, डीएसटी टीम और आमेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.28 ग्राम स्मैक बरामद की है.
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में आरोपी रफान उर्फ मुन्ना और एजाज उर्फ चिल्लू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रफान उर्फ मुन्ना के कब्जे से 6 ग्राम 330 मिलीग्राम और दूसरे आरोपी एजाज के कब्जे से 6 ग्राम 950 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से अवैध स्मैक के बारे में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्मैक कहां से लाई जाती है और कहां-कहां पर सप्लाई की जाती है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
चूड़ी कारखाने से 4 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त
राजधानी जयपुर में बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शास्त्री नगर थाना इलाके में पुलिस ने चूड़ी कारखाने से 4 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन समिति के सहयोग से जुड़ी कारखाने में काम करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. चूड़ी कारखाना मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रभु सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, पार्वती कवर और बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: ACB अधिकारी बनकर बदमाशों ने लूटे 23 लाख रुपये, छापेमारी का डर दिखाकर की वारदात
बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
तेज आवाज में डीजे और तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी किया है कि डीजे और तेज ध्वनि वाले यंत्रों से सामाजिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ध्वनि प्रदूषण होता है. इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है. तेज ध्वनि से होने वाली परेशानी को देखते हुए आदेश जारी किया गया है कि बिना अनुमति के डीजे नहीं बजाएं.