जयपुर. मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी सैफ अली उर्फ मोटा और इमरान उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी स्मैक का नशा करने की आदी है. चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों से सुनसान जगह पर धक्का देकर मोबाइल फोन छीनने की वारदातों को अंजाम देते हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक शहर में बढ़ती मोबाइल चोरी और वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अशोक चौहान और एसीपी आदर्श नगर नीलकमल के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी गयासुद्दीन के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पीड़ित अनिल कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, बदमाशों ने धक्का देकर मोबाइल छीन लिया.
यह भी पढ़ें: बहरोड़ में चोरों ने की तीन डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल्स चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 19 मोबाइल फोन और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों ने माणक चौक और ब्रह्मपुरी इलाके में भी चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़ लाखों के गहने किए पार
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन विभिन्न इलाकों में स्नैचिंग किए गए हैं. कार्रवाई में कांस्टेबल मनीराम और मोहम्मद शाहिद की अहम भूमिका रही है. फिलहाल, ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.