ETV Bharat / city

रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - जयपुर में चोरी का मामला

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. वहीं सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused arrested in jaipur, theft case
नकबजनी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:22 AM IST

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी नदीम और लखन मेहरा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नकबजनी के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने जयसिंहपुरा खोर की शारदा कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाया था. आरोपियों ने सूने मकान से एलईडी और सोने के आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. संदिग्ध व्यक्ति नदीम और लखन मेहरा से भी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों ने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण, कांस्टेबल ओमप्रकाश, राकेश, गजानंद, मुकेश कुमार और किशोरी लाल की अहम भूमिका रही है. आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा

12 घंटे में चोर गिरोह का पर्दाफाश

राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर और एडिशनल डीसीपी साउथ और अवनीश कुमार के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी शेर सिंह और मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों ने सीतापुरा इलाके में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बचपन बचाओ आंदोलन प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ मारपीट

राजधानी जयपुर में बचपन बचाओ आंदोलन प्रोजेक्ट ऑफिसर देशराज सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. देशराज सिंह कोतवाली क्षेत्र में बाल श्रम को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस दौरान 3 लोगों ने उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पीड़ित देशराज सिंह ने कोतवाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. बचपन बचाओ आंदोलन बाल श्रम के खिलाफ काम करती है. चूड़ी कारखानों में बाल श्रम करने वाले बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए संस्था काफी समय से काम कर रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रात को नकबजनी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी नदीम और लखन मेहरा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नकबजनी के मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने जयसिंहपुरा खोर की शारदा कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाया था. आरोपियों ने सूने मकान से एलईडी और सोने के आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. संदिग्ध व्यक्ति नदीम और लखन मेहरा से भी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों ने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलईडी और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण, कांस्टेबल ओमप्रकाश, राकेश, गजानंद, मुकेश कुमार और किशोरी लाल की अहम भूमिका रही है. आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा

12 घंटे में चोर गिरोह का पर्दाफाश

राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर और एडिशनल डीसीपी साउथ और अवनीश कुमार के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी शेर सिंह और मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों ने सीतापुरा इलाके में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बचपन बचाओ आंदोलन प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ मारपीट

राजधानी जयपुर में बचपन बचाओ आंदोलन प्रोजेक्ट ऑफिसर देशराज सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. देशराज सिंह कोतवाली क्षेत्र में बाल श्रम को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस दौरान 3 लोगों ने उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पीड़ित देशराज सिंह ने कोतवाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. बचपन बचाओ आंदोलन बाल श्रम के खिलाफ काम करती है. चूड़ी कारखानों में बाल श्रम करने वाले बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए संस्था काफी समय से काम कर रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.