जयपुर. जिले में एक बार फिर से टटलूबाज गिरोह की ओर से सस्ती कीमत पर आभूषण बेचने का लालच देकर एक व्यापारी को ठगी का शिकार बनाया गया है. गिरोह के सदस्यों ने इस बार महारानी फार्म निवासी विद्या अमित काला को अपनी शिकार बनाया है. खुदाई में सोने की जेवर निकलने की बात कही और बेटी की शादी का बहाना बनाकर सस्ते में बेचने का झांसा दिया.
दरअसल, व्यापारी विद्या अमित काला को बापू नगर स्थित गणेश मार्ग पर एक राहगीर मिला, जिसने बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर जगतपुरा में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार के पास खुदाई का काम करता है. खुदाई के दौरान ही उन्हें सोने के आभूषण मिले हैं, जिन्हें वह अपनी बेटी की शादी के लिए बेचना चाहता है.
यह भी पढ़ेंः बदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित
गिरोह के सदस्यों के झांसे में आकर पीड़ित व्यापारी अपनी पत्नी के साथ जगतपुरा पुलिया के पास पहुंचा, जहां पर गिरोह के तीन सदस्य मौजूद थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित को खुदाई में निकले हुए गहने दिखाए और उसमें से एक छोटा टुकड़ा व्यापारी को सुनार से जांच करवाने के लिए दे दिया. व्यापारी ने सुनार से उस टुकड़े की जांच करवाई तो वह सोने का पाया गया और फिर व्यापारी ने गिरोह के सदस्यों से संपर्क किया तो गिरोह के सदस्यों ने गहनों के बदले में 12 लाख रुपए की डिमांड की, जिस पर व्यापारी ने गहने लेने से मना कर दिया तब जाकर सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ. उसके बाद गिरोह के सदस्यों ने फिर से व्यापारी को जगतपुरा पुलिया के पास बुलाया और 5 लाख रुपए लेकर नकली गहने थमा कर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने जब गहनों की जांच सुनार से करवाई तो वह नकली पाए गए, जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने मालवीय नगर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया.
प्लॉट के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार
राधा की बजाज नगर थाना पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग मोहन सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को फर्जी प्लॉट का एग्रीमेंट करके 20 लाख रुपए ठग लिए. जब पीड़ित ने आरोपी की ओर से दिए गए एग्रीमेंट की जांच करवाई तो पता चला कि जिस प्लॉट का एग्रीमेंट किया गया है वह प्लॉट किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है, जिस पर पीड़ित ने बाजार नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ राजधानी के 5 थानों में इसी प्रकार से ठगी के प्रकरण दर्ज है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला
राजधानी के मुरलीपुरा थाने में एक महिला की ओर से उसके पति को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा कर ब्लैकमेल करने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. महिला की ओर से एक युवती और दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. महिला की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसके पति को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा कर लाखों रुपए की मांग की जा रही है और चौमू थाने में उसके पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. रुपए देने पर केस वापस लेने और रुपए नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.