जयपुर. कोरोना महामारी देश की गरीब जनता पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूटकर गिरी है. इस महामारी के चलते देश की गरीब जनता के काम धंधे चौपट हो गए और न जाने कितने लोग दो वक्त की रोटी के लिए लाचार हो गए. राजधानी जयपुर में भी लोगों का हाल कुछ ऐसा ही है. जिसके चलते कई संस्थाएं गरीबों की सहायता के लिए आगे आ रही है. राजधानी जयपुर में सबसे बड़ी कच्ची बस्ती जवाहर नगर कच्ची बस्ती में भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर की ओर से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गई.
20 दिनों से चल रहा है सर्वे...
भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर की ओर से पिछले 20 दिनों से सर्वे चल रहा है, जिसके तहत करीब 48 कच्ची बस्तियों में 3500 से अधिक राशन किट वितरित की जा चुकी हैं. इसके साथ ही लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 1700 से अधिक परिवारों को होम्योपैथिक की दवा वितरित की गई है. ट्रस्ट के करीब 130 से अधिक कार्यकर्ता गरीबों की सहायता के लिए काम में लगे हुए हैं.
पढ़ें : AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट
घर-घर जाकर जरूरतमंदों को हो रहा राशन वितरण...
ट्रस्ट के को-ऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने बताया कि जवाहर नगर कच्ची बस्ती राजस्थान की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती है. इस कच्ची बस्ती में करीब 50,000 से भी अधिक लोग रहते हैं. इस कच्ची बस्ती के लोग रोज कमाकर रोज खाते हैं, लेकिन लोक डाउन और कोरोना के चलते काम धंधे बंद होने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी समस्या को देखते हुए कच्ची बस्ती में राशन किट वितरित किए गए हैं.
संस्था के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करते हुए जरूरतमंदों के घर-घर राशन पहुंचा रहे हैं. राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार, अनिल कुमार, गिर्राज शर्मा, सुमेर सिंह, नवीन शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बता दें कि संस्था की ओर से पिछले 8 वर्षों से बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है.