जयपुर. उत्तरप्रदेश के हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर पुरे देश में आक्रोश है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही हैं. हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में भी लोगों ने कैंडल जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी.
लोगों ने श्रद्धांजलि देकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है. लोगों ने कहा कि आए दिन देश में बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं हो रही है. बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार और प्रशासन को बेटियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. इस तरीके की घटना को अंजाम देने वालों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए. जिससे कोई भी इस तरह की गलत घटना करने की ना सोच सके.
ये पढ़ें: हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन
इस मौके पर बालिकाओं ने भी केंडल जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बेटियां की सुरक्षा को लेकर सरकार को सोचना चाहिए. हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप और हत्या जैसी घटना शर्मनाक बात है. ऐसी घटना करने वाले लोगों को कड़ी से फांसी की सजा मिलनी चाहिए. देश में आए दिन बेटियों के साथ गलत घटनाएं हो रही है. ऐसी दरिंदगी करने वाले को फांसी की सजा दी जाए. ताकि बदमाश होके रूह कांप जाए और कोई ऐसी घटना का ख्याल भी न ला सके. हाथरस पीड़िता के लिए पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है.
उदयपुर में हाथरस पीड़िता को श्रद्धांजलि
हाथरस में दुष्कर्म के मामले को लेकर अब विरोध उदयपुर तक आ गई है. गांधी जयंती के मौके पर उदयपुर के रविंद्र नाथ मेडिकल टैगोर कॉलेज के डॉक्टर और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर रोष व्यक्त किया. साथ ही वैश्विक महामारी के दौरान देशभर के 500 से अधिक चिकित्सकों और अन्य कोरोना वॉरियर्स शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा.