ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाया गया आदिवासी दिवस, 'मीणा हिन्दू है' के लिए ST मोर्चा शुरू करेगा देव दर्शन यात्रा - जयपुर में आदिवासी दिवस

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस दौरान बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने मीणा हिन्दू है के लिए देव दर्शन यात्रा भी निकालने की घोषणा की.

जयपुर में आदिवासी दिवस, tribal day in jaipur
भाजपा मुख्यालय में भाजपा मुख्यालय में
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 8:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजनीति में आदिवासियों के धर्म को लेकर चली बहस के बीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. भगवान मत्स्य की महाआरती भी की गई. कार्यक्रम में बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने मीणा समाज को हिंदू ना कहने वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया और प्रदेश में देव दर्शन यात्रा भी निकाले जाने की घोषणा की.

पढ़ेंः करण की पीड़ा : हम कांग्रेसियों के काम नहीं हो रहे...निर्दलीयों-बसपाइयों से काम चला रहे गहलोत, चुनाव में कांग्रेस उठाएगी खामियाजा

दरअसल राजनीतिक दल के प्रदेश मुख्यालय में धार्मिक कार्यक्रम होने के पीछे मकसद भी सियासी है. क्योंकि प्रदेश में पिछले दिनों बीटीपी से जुड़े नेताओं ने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं तो वहीं विधायक रामकेश मीणा ने मीणा भी हिंदू नहीं होने से जुड़ा बयान दिया था. यही कारण है कि भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय में और आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालय तक इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया. जयपुर में पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बकायदा आदिवासियों से जुड़े गीत-संगीत भी हुए और पूजा-पाठ भी किए गए.

सतीश पूनियां के घर भी विशेष पूजन

जिसमें खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी शामिल हुए. इस दौरान पूनिया ने आदिवासियों का पारंपरिक हथियार तीर कमान भी अपने हाथों में लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए भाजपा लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है. लेकिन जिस प्रकार की शक्तियां देश को धर्म संप्रदाय और वर्गों में बांटने का काम कर रही हैं वो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री के बड़े बोल, कहा- हमारी सरकार ने महिला अपराध को हाशिए पर भेजा, लेकिन भाजपा ने वसुंधरा को

एसटी मोर्चा निकालेगा देव दर्शन यात्रा

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने बताया कि जो लोग मीणा समाज को हिंदू नहीं मानते वह समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. क्योंकि ये वही लोग हैं जो अपने नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखते हैं, लेकिन सियासी लाभ लेने के लिए समाज को तोड़ने वाला बयान देते हैं. मीणा ने कहा जल्द एसटी मोर्चा इस मामले में एक मुहिम चलाते हुए देव दर्शन यात्रा शुरू करेगा. जिसके तहत मीणा समाज और आदिवासियों के धार्मिक स्थलों की यात्रा करके वहां के लोगों को जागरुक किया जाएगा.

एसटी मोर्चा निकालेगा देव दर्शन यात्रा

सतीश पूनियां के घर विशेष पूजन

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में जहां भगवान मीन की महाआरती हुई तो वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के घर पर भी सहस्त्रगढ़ का धार्मिक अनुष्ठान चर्चा का विषय बना रहा. कल सुबह शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान देर शाम तक चलता रहा. जिसमें पार्टी के अग्रिम मोर्चे से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की. राजनीतिक गलियारों में भी पूनिया के निवास पर हुए धार्मिक अनुष्ठान की चर्चा बनी रही.

जयपुर. प्रदेश की राजनीति में आदिवासियों के धर्म को लेकर चली बहस के बीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. भगवान मत्स्य की महाआरती भी की गई. कार्यक्रम में बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने मीणा समाज को हिंदू ना कहने वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया और प्रदेश में देव दर्शन यात्रा भी निकाले जाने की घोषणा की.

पढ़ेंः करण की पीड़ा : हम कांग्रेसियों के काम नहीं हो रहे...निर्दलीयों-बसपाइयों से काम चला रहे गहलोत, चुनाव में कांग्रेस उठाएगी खामियाजा

दरअसल राजनीतिक दल के प्रदेश मुख्यालय में धार्मिक कार्यक्रम होने के पीछे मकसद भी सियासी है. क्योंकि प्रदेश में पिछले दिनों बीटीपी से जुड़े नेताओं ने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं तो वहीं विधायक रामकेश मीणा ने मीणा भी हिंदू नहीं होने से जुड़ा बयान दिया था. यही कारण है कि भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय में और आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत मुख्यालय तक इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया. जयपुर में पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बकायदा आदिवासियों से जुड़े गीत-संगीत भी हुए और पूजा-पाठ भी किए गए.

सतीश पूनियां के घर भी विशेष पूजन

जिसमें खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी शामिल हुए. इस दौरान पूनिया ने आदिवासियों का पारंपरिक हथियार तीर कमान भी अपने हाथों में लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए भाजपा लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है. लेकिन जिस प्रकार की शक्तियां देश को धर्म संप्रदाय और वर्गों में बांटने का काम कर रही हैं वो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री के बड़े बोल, कहा- हमारी सरकार ने महिला अपराध को हाशिए पर भेजा, लेकिन भाजपा ने वसुंधरा को

एसटी मोर्चा निकालेगा देव दर्शन यात्रा

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने बताया कि जो लोग मीणा समाज को हिंदू नहीं मानते वह समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. क्योंकि ये वही लोग हैं जो अपने नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखते हैं, लेकिन सियासी लाभ लेने के लिए समाज को तोड़ने वाला बयान देते हैं. मीणा ने कहा जल्द एसटी मोर्चा इस मामले में एक मुहिम चलाते हुए देव दर्शन यात्रा शुरू करेगा. जिसके तहत मीणा समाज और आदिवासियों के धार्मिक स्थलों की यात्रा करके वहां के लोगों को जागरुक किया जाएगा.

एसटी मोर्चा निकालेगा देव दर्शन यात्रा

सतीश पूनियां के घर विशेष पूजन

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में जहां भगवान मीन की महाआरती हुई तो वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के घर पर भी सहस्त्रगढ़ का धार्मिक अनुष्ठान चर्चा का विषय बना रहा. कल सुबह शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान देर शाम तक चलता रहा. जिसमें पार्टी के अग्रिम मोर्चे से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की. राजनीतिक गलियारों में भी पूनिया के निवास पर हुए धार्मिक अनुष्ठान की चर्चा बनी रही.

Last Updated : Aug 9, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.