जयपुर. राजस्थान रोडवेज की ओर से बीते दिन रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया था. इस प्रस्ताव के अंतर्गत जो भी व्यक्ति बिना टिकट के रोडवेज की बसों में यात्रा करता हुआ पाया जाता है उसके ऊपर किराए के 10 गुने तक का जुर्माना लगाने की बात भी कही गई थी, जिसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन अभी तक लिखित आदेश नहीं निकले हैं.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर पेनल्टी लगाए जाने को लेकर राज्य सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, इस को लेकर अभी तक मंत्रिमंडल से कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और यात्रियों को भी टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. अगर सभी यात्री टिकट लेकर यात्रा करेंगे तो इसका सीधे तौर पर राज्य सरकार की आय पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
बता दें, अभी तक पैसेंजर फॉल्ट की सर्विसेज राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में चल रही थी, जिसके अंतर्गत बस में यात्रा करने वाले यात्री को खुद टिकट कंडक्टर के पास जाकर टिकट कटवाना होता था, लेकिन यह व्यवस्था राजस्थान में भी लागू हो जाएगी. इससे राजस्थान रोडवेज जो बीते कई समय से घाटे में चल रही है, उसको भी उबारा जा सकेगा और राजस्थान रोडवेज के लिए यह एक तरीके से संजीवनी भी साबित हो सकती है.