ETV Bharat / city

जयपुर में परिवहन दस्ते को मिली पोर्टेबल वेइंग मशीनें..भारी वाहनों का मौके पर ही होगा वजन

सरकार की 2021-22 बजट घोषणा के अनुसार जयपुर परिवहन विभाग को आज पोर्टेबल वेइंग मशीन (portable weighing machines in Jaipur) उपलब्ध कराई गई हैं. आज जयपुर प्रादेशिक परिवहन विभाग में पोर्टेबल वेइंग मशीन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जयपुर में डीटीओ अनिल सोनी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिवहन उड़न दस्ते को भारी वाहनों के वजन करने के लिए पोर्टेबल वेइंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Transport squad got portable weighing machines in Jaipur
जयपुर परिवहन विभाग को पोर्टेबल वेइंग मशीन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश में उड़न दस्तों को 179 पोर्टेबल वेइंग मशीन (Jaipur Transport Department Portable Weighing Machines) उपलब्ध कराई जाएंगी. एक मशीन की कीमत करीब 16 लाख से अधिक ज्यादा बताई जा रही है. हर बार सरकार की ओर से परिवहन विभाग को रवेन्यू टारगेट दिए जाते हैं, वह कभी पूरे नहीं होते थे. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि परिवहन विभाग टारगेट को पूरा करने में सफल होगा.

जयपुर जिले के सभी परिवहन निरीक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम (Jaipur Transport Department Training Program) में भाग लिया. इस पोर्टेबल वेइंग मशीन से ट्रांसपोर्टर्स और विभाग के बीच पारदर्शिता आएगी. जयपुर के अलावा पायलट प्रोजेक्ट में जोधपुर, सीकर, बीकानेर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन निरीक्षको को प्रशिक्षण दिया गया. विभाग की ओर से फील्ड में उड़न दस्ते के वाहनों में पोर्टेबल वेइंग मशीन से वजन (Transport squad got portable weighing machines in Jaipur) कराने के निर्देश दिए गए.

Transport squad got portable weighing machines in Jaipur
परिवहन विभाग का ट्रेनिंग कार्यक्रम

कई बार आरोप लगाये जाते थे कि भारी वजन नहीं होने के बाद भी वजन बढ़ाकर चालान कर दिया. साथ ही भारी वजन वाहनों से पैसे लेकर छोड़े जाने के आरोप भी लगाए जाते थे. लेकिन इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए के लिए सरकार ने पोर्टेबल वेइंग मशीन परिवहन विभाग को जारी की है. इससे वाहनों की जांच में समय की भी बचत होगी और विभाग के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी.

Transport squad got portable weighing machines in Jaipur
ये हैं वेइंग मशीनें

पढ़ें- Municipal Corporation Action In Jaipur: अवैध पोस्टर, बैनर या होर्डिंग लगाने वाले हो जाएं सावधान, सख्त कार्रवाई के साथ लगेगा जुर्माना

जयपुर आरटीओ राजेश वर्मा के अनुसार आरटीओ कार्यालय में आज पोर्टेबल वेइंग मशीन के प्रशिक्षण (transport department training) देने के बाद विभाग के वाहन को ही पोर्टेबल मशीन पर वेइंग मशीन पर कार्यालय की जीप को चलाकर वजन की जांच की गई है. हर एक उड़न दस्ते की जीप में पोर्टेबल वेइंग मशीन दी जा रही है. अब परिवहन विभाग को कांटे पर भारी वाहनों को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. मौके पर ही वाहनों के वजन की जांच की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में उड़न दस्तों को 179 पोर्टेबल वेइंग मशीन (Jaipur Transport Department Portable Weighing Machines) उपलब्ध कराई जाएंगी. एक मशीन की कीमत करीब 16 लाख से अधिक ज्यादा बताई जा रही है. हर बार सरकार की ओर से परिवहन विभाग को रवेन्यू टारगेट दिए जाते हैं, वह कभी पूरे नहीं होते थे. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि परिवहन विभाग टारगेट को पूरा करने में सफल होगा.

जयपुर जिले के सभी परिवहन निरीक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम (Jaipur Transport Department Training Program) में भाग लिया. इस पोर्टेबल वेइंग मशीन से ट्रांसपोर्टर्स और विभाग के बीच पारदर्शिता आएगी. जयपुर के अलावा पायलट प्रोजेक्ट में जोधपुर, सीकर, बीकानेर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन निरीक्षको को प्रशिक्षण दिया गया. विभाग की ओर से फील्ड में उड़न दस्ते के वाहनों में पोर्टेबल वेइंग मशीन से वजन (Transport squad got portable weighing machines in Jaipur) कराने के निर्देश दिए गए.

Transport squad got portable weighing machines in Jaipur
परिवहन विभाग का ट्रेनिंग कार्यक्रम

कई बार आरोप लगाये जाते थे कि भारी वजन नहीं होने के बाद भी वजन बढ़ाकर चालान कर दिया. साथ ही भारी वजन वाहनों से पैसे लेकर छोड़े जाने के आरोप भी लगाए जाते थे. लेकिन इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए के लिए सरकार ने पोर्टेबल वेइंग मशीन परिवहन विभाग को जारी की है. इससे वाहनों की जांच में समय की भी बचत होगी और विभाग के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी.

Transport squad got portable weighing machines in Jaipur
ये हैं वेइंग मशीनें

पढ़ें- Municipal Corporation Action In Jaipur: अवैध पोस्टर, बैनर या होर्डिंग लगाने वाले हो जाएं सावधान, सख्त कार्रवाई के साथ लगेगा जुर्माना

जयपुर आरटीओ राजेश वर्मा के अनुसार आरटीओ कार्यालय में आज पोर्टेबल वेइंग मशीन के प्रशिक्षण (transport department training) देने के बाद विभाग के वाहन को ही पोर्टेबल मशीन पर वेइंग मशीन पर कार्यालय की जीप को चलाकर वजन की जांच की गई है. हर एक उड़न दस्ते की जीप में पोर्टेबल वेइंग मशीन दी जा रही है. अब परिवहन विभाग को कांटे पर भारी वाहनों को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. मौके पर ही वाहनों के वजन की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.