जयपुर. प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने का जनता इंतजार कर रही है लेकिन सरकार ने इसके लिए अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की. नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट बीजेपी के पापों की निशानी है और प्रदेश में जब यह लागू होगा तो इसमें जुर्माना पूरे देश में सबसे कम रखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की 4 हजार की मोटरसाइकिल है उसका 5 हजार और 15 हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना राशि सबसे कम रखी जाएगी. नए मोटर व्हीकल एक्ट का सबसे पहले विरोध मैंने किया था उसके बाद बीजेपी शासित राज्य भी इसका विरोध करने लगे.
पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: जब रियलिटी चेक में कॉलेज छात्रों से पूछे सवाल..तो इधर-उधर झांकते आए नजर
गुजरात ने भी इसका विरोध किया. इसका मतलब नया मोटर व्हीकल एक्ट पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की तनख्वाह 5,000 है उसका 25,000 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है. जिसका ऑटो 25,000 का है उसका 50,000 का जुर्माना किया जाएगा. यह पाप राजस्थान में नहीं चलेगा.
प्रताप सिंह खाचरियावास कहा कि हमने जुर्माना राशि तय कर ली है. मैं अन्य राज्यों की जुर्माना राशि का अध्ययन करके आगे निर्णय करूंगा कि यहां जुर्माना राशि कितनी तय की जाए. लेकिन यह तय माना जाए कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना राशि सबसे कम रखी जाएगी.