ETV Bharat / city

राशन और मेडिकल दुकानें लॉकडाउन से रहेंगी बाहर, सरकार का बस एक ही मकसद, कोरोना वायरस को देश से भगाना: खाचरियावास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू और राजस्थान सरकार के लॉकडाउन का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला है. रविवार को जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते जयपुर शहर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया, इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी जयपुर की सड़कों का जायजा लेते नजर आए.

Transport Minister Pratap Singh, Rajasthan lockdown
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में मुख्य बाजार सहित सभी सड़कों पर सन्नाटा नजर आया तो वहीं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जायजा लेते जयपुर शहर की सड़कों पर नजर आए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू को आमजन ने समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू हो या लॉकडाउन दोनों का मकसद एक ही है कोरोना वायरस को देश से भगाना है.

पढ़ें: राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

31 मार्च तक राजस्थान लॉकडाउन

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 31 मार्च तक अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि 31 मार्च तक सरकार ने लॉकडाउन किया है. पीएम मोदीने पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है, प्रधानमंत्री से लेकर आमजन तक सभी लोग जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन में एक साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा, उन्होंने कहा कि राशन की दुकानें खुली रहेंगी, जो भी राशन वाले हैं बिना डरे अपनी दुकानों को खुला रखें, साथ ही मेडिकल सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से खास बातचीत

राशन की दुकानें खुलेगी

परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते लॉकडाउन होने से थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन कोरोना वायरस को भगाने के लिए हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. देश से कोरोना वायरस को भगा पाएंगे, यह हमारी बड़ी जीत होगी, जो राशन की दुकानें बंद हुई है, उनको पुलिस खुलवाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों और मेडिकल सेवाओं को लॉकडाउन से अलग रखा गया है.

पढ़ें: जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शास्त्री नगर हुआ सील, घर-घर सर्वे शुरू

कोरोना वायरस को देश से भगाना है

वहीं खाचरियावास ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से इमरजेंसी सेवाओं के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगे. ताकि लोगों को मेडिकल सेवाओं या किसी भी इमरजेंसी में साधन की वजह से परेशानी नहीं हो. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सभी प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह वक्त भारत के सभी लोगों को मानव सभ्यता को बचाने के लिए लड़ने का है, ताकि कोरोना वायरस को देश से भगाया जा सके. भारत सरकार, राजस्थान सरकार और डब्ल्यूएचओ जो आह्वान कर रहा है सभी उसमें सहयोग करें.

पढ़ें: भारत में कोरोना : गुजरात में पहली मौत के साथ मृतकों की संख्या सात हुई, कुल रोगी 341

यहीं नहीं परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी या अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में ही रहे. परिवहन मंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू हो या लॉकडाउन दोनों का मकसद एक ही है कोरोना वायरस को देश से भगाना है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में मुख्य बाजार सहित सभी सड़कों पर सन्नाटा नजर आया तो वहीं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जायजा लेते जयपुर शहर की सड़कों पर नजर आए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू को आमजन ने समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू हो या लॉकडाउन दोनों का मकसद एक ही है कोरोना वायरस को देश से भगाना है.

पढ़ें: राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

31 मार्च तक राजस्थान लॉकडाउन

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 31 मार्च तक अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि 31 मार्च तक सरकार ने लॉकडाउन किया है. पीएम मोदीने पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है, प्रधानमंत्री से लेकर आमजन तक सभी लोग जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन में एक साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा, उन्होंने कहा कि राशन की दुकानें खुली रहेंगी, जो भी राशन वाले हैं बिना डरे अपनी दुकानों को खुला रखें, साथ ही मेडिकल सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से खास बातचीत

राशन की दुकानें खुलेगी

परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते लॉकडाउन होने से थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन कोरोना वायरस को भगाने के लिए हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. देश से कोरोना वायरस को भगा पाएंगे, यह हमारी बड़ी जीत होगी, जो राशन की दुकानें बंद हुई है, उनको पुलिस खुलवाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों और मेडिकल सेवाओं को लॉकडाउन से अलग रखा गया है.

पढ़ें: जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शास्त्री नगर हुआ सील, घर-घर सर्वे शुरू

कोरोना वायरस को देश से भगाना है

वहीं खाचरियावास ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से इमरजेंसी सेवाओं के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगे. ताकि लोगों को मेडिकल सेवाओं या किसी भी इमरजेंसी में साधन की वजह से परेशानी नहीं हो. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सभी प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह वक्त भारत के सभी लोगों को मानव सभ्यता को बचाने के लिए लड़ने का है, ताकि कोरोना वायरस को देश से भगाया जा सके. भारत सरकार, राजस्थान सरकार और डब्ल्यूएचओ जो आह्वान कर रहा है सभी उसमें सहयोग करें.

पढ़ें: भारत में कोरोना : गुजरात में पहली मौत के साथ मृतकों की संख्या सात हुई, कुल रोगी 341

यहीं नहीं परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी या अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में ही रहे. परिवहन मंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू हो या लॉकडाउन दोनों का मकसद एक ही है कोरोना वायरस को देश से भगाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.