जयपुर. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया ने मंगलवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पहले अपनी पार्टी में चल रही गुटबाजी को खत्म करें, उसके बाद दूसरे के घर में क्या चल रहा है उस पर ध्यान दें.
किस मुंह से भाजपा नेता बयान दे रहे हैं
खाचरियावास ने कहा कि जो पार्टी पूरी तरीके से कोरोना काल में जनता से दूर रही, लोगों को ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पाई, उस पार्टी के नेता किस मुंह से बयान देकर लोगों की समस्याओं की बात कर रही है.
कोरोना काल में जो AC कमरे से बाहर नहीं निकले आज वो...
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत के मुंह में पहुंच गए और मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन समय पर उपलब्ध नहीं हुआ. इस समय बीजेपी का एक भी नेता लोगों की मदद के लिए AC कमरे से बाहर नहीं निकला और उस पार्टी के नेता आज बीजेपी कार्यालय में बैठकर बैठक बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया और कांग्रेस आपसी लड़ाई में उलझी हुई है.
भाजपा में गुटबाजी चरम पर है
खाचरियावास ने कहा है कि भाजपा नेता पहले ये बताएं कि उनकी पार्टी जो पूरी तरीके से गुटबाजी में भरी पड़ी है, उसने आम जनता के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस समय अंर्तकलह से गुजर रही है और बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी भाजपा ने अपने घर की परवाह नहीं की और वे दूसरों के घरों में झांक रहे हैं. बीजेपी को पहले अपने घर को संभालना चाहिए. दूसरे के घर में क्या हो रहा है, क्या चल रहा है उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
मोदी सरकार कोरोना काल में लोगों को राहत देने में नाकाम
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता और केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल मे लोगों को राहत देने में नाकाम रही. जनता के सामने बीजेपी का चाल और चरित्र सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब किसी भी तरह का बयानबाजी करे, लोग उनके बयानबाजी में आने वाले नहीं है.
भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया था आरोप
बता दें, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही सियासी उठापटक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस इस समय अलग-अलग खेमों में बंटी हुई है और इसका नुकसान प्रदेश की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.