जयपुर. अवैध रूप से संचालित हो रहे यात्री वाहनों को लेकर परिवहन विभाग द्वारा 24 नवंबर से अभियान शुरू किया गया था. इस बीच जयपुर आरटीओ के उड़नदस्ता ने शहर के पांच स्थान पर कार्रवाई की है. अभियान के दौरान बिना परमिट संचालित यात्री वाहन, बिना टैक्स जमा कराए संचालित हो रहे वाहन, रूट से हटकर संचालित यात्री वाहन, अवैध रूप से लोक परिवहन का लोगो लगाकर संचालित बस, छतों पर माल लादकर कर चल रहे वाहनों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई है.
जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि यात्री वाहनों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में यात्री वाहनों की विभिन्न चेकिंग कार्रवाई की गई है. नियम के विरूद्ध संचालित और बिना कर जमा किए संचालित वाहनों के विरुद्ध उड़नदस्ता ने कार्रवाई की है. बता दें कि राजधानी जयपुर के अंतर्गत अवैध रूप से भारी वाहन संचालित हो रहे थे, जिसको लेकर लगातार परिवहन विभाग के पास शिकायतें मिल रही थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा था.
बाद में परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देशों पर जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा एक सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत विभाग के द्वारा जयपुर, दूदू, कोटपूतली, शाहपुरा में कार्रवाई की गई है. जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि जयपुर में 169 दूदू में 21 चौमू में 19 कोटपुतली में 37 और शाहपुरा में 32 बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी से परिवहन विभाग को कुल 7 लाख 34 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में कृषि कानून के विरोध में अलाव के सहारे डटे रहे किसान
केवल जयपुर में कार्रवाई की बात की जाए, तो अकेले जयपुर में 169 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है. इस दौरान परिवहन विभाग को 4 लाख 21 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. आरटीओ राजेंद्र वर्मा का कहना है कि विभाग के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाएंगे, जिससे अवैध वाहनों पर लगाम लगाई जा सके.