जयपुर। 2 दिन पहले बारिश के दौरान बापू बाजार में गिरे 200 साल पुराने पेड़ को संजीवनी देने की कोशिश की जा रही है. 60 फुट लंबे इस हेरिटेज पेड़ को नई तकनीक के दम पर सहेजा जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को इस बुजुर्ग पेड़ को झालाना लेपर्ड रिजर्व में प्रत्यारोपित किया गया. इसके साथ ही प्रशासन ने अन्य पेड़ों को बचाने के लिए भी कमर कस ली है. जरूरत के मुताबिक इनकी शिफ्टिंग और ट्रीमिंग की जाएगी.
जयपुर: Transplantation से मिला 200 साल के 60 फुटिया बुजुर्ग पेड़ को नया जीवन - जयपुर नगर निगम
जयपुर के बापू बाजार में दो दिन पहले गिरे बुजुर्ग पेड़ को जीवन देने की हाइटेक कोशिश की गई है. मोटे तने वाले पेड़ को झालाना में प्रत्यारोपित किया गया है. निगम प्रशासन इस हेरिटेज ट्री को बचाने के बाद और भी कई पेड़ों को चिन्हित कर रहा है, जिसे उन्हें नया जीवन दान दिया जा सके.
बच गई जिन्दगी
जयपुर। 2 दिन पहले बारिश के दौरान बापू बाजार में गिरे 200 साल पुराने पेड़ को संजीवनी देने की कोशिश की जा रही है. 60 फुट लंबे इस हेरिटेज पेड़ को नई तकनीक के दम पर सहेजा जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को इस बुजुर्ग पेड़ को झालाना लेपर्ड रिजर्व में प्रत्यारोपित किया गया. इसके साथ ही प्रशासन ने अन्य पेड़ों को बचाने के लिए भी कमर कस ली है. जरूरत के मुताबिक इनकी शिफ्टिंग और ट्रीमिंग की जाएगी.