ETV Bharat / city

Politics Special : अब किन्नर समाज भी चाहता है राजनीतिक भागीदारी, भाजपा में किन्नर मोर्चा बनाने की मांग - भाजपा में किन्नर मोर्चा

समाज की मुख्य धारा से अलग माने जाने वाले किन्नरों ने एक बार फिर राजनीतिक भागीदारी की मांग को बुलंद किया है. विधानसभा चुनाव के दौरान जोधपुर में भाजपा से टिकट मांगने वाली किन्नर गुरु कांता बुआ अपने शिष्यों को साथ लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात की है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए किन्नर गुरु ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दिया. पढ़ें विस्तृत खबर...

Kinnar Morcha in BJP rajasthan, राजस्थान की राजनीति में किन्नर
Kinnar Morcha in BJP rajasthan, राजस्थान की राजनीति में किन्नर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:46 PM IST

जयपुर. राजनीति क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी भागीदारी देने की मांग यदा कदा उठती रहती है, लेकिन अब किन्नर समाज भी राजनीतिक भागीदारी मांग रहा है. ये मांग किन्नर समाज ने भारतीय जनता पार्टी से की है. जोधपुर से आई किन्नर गुरु कांता बुआ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया से मुलाकात कर बीजेपी में अन्य मोर्चों की तरह किन्नर मोर्चा बनाए जाने की मांग रखी.

किन्नरों ने मांगी राजनीति में भागीदारी, देखें वीडियो

दरअसल, कांता बुआ ने पूर्व में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा से टिकट मांगा था और उसके बाद अब जोधपुर नगर निगम उत्तर से भी पार्षद का टिकट की मांग की थी. हालांकि, दोनों ही बार बीजेपी ने किन्नर समाज से आने वाले किसी प्रतिनिधि को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया, लेकिन इसके बाद भी किन्नर गुरु कांता बुआ ने हार नहीं मानी और अपने चेलों के साथ जयपुर आ गई. यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर एक अनोखी मांग रख दी है.

पढ़ें : जयपुर जिला कांग्रेस की ओर से वार्ड प्रभारियों की घोषणा जल्द...इन्हें मिल सकता है मौका

कांता बुआ का कहना था कि जनप्रतिनिधि बनाने के लिए भाजपा ने टिकट नहीं दिया, लेकिन संगठन में तो पार्टी भागीदारी दे ही सकती हैं. अन्य मोर्चों की तरह यदि किन्नर मोर्चा बना दें तो राजस्थान के अलग-अलग जिलों के किन्नर सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ जाएंगे और उसका फायदा भी राजनीतिक तौर पर बीजेपी को ही मिलेगा. कांता गुरु के अनुसार इस बार आश्वासन मिला है और संभवत पार्टी यदि उचित समझेगी तो यह मांग पूरी भी कर सकती है.

किन्नर मोर्चा बनाने का ये होगा लाभ...

भाजपा में किन्नर मोर्चा बनाने की मांग करने वाली जोधपुर की किन्नर गुरु कांता बुआ ने बताया कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को किन्नरों के भाजपा से जुड़ने पर होने वाले फायदे भी गिनाए. उनके अनुसार यदि किन्नरों से जुड़ा कोई मोर्चा भाजपा में बनता है तो प्रदेश के करीब एक से डेढ़ लाख किन्नर सीधे तौर पर जुड़ेंगे.

पढ़ें : BJP सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को कहा 'लंगूर', जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि किन्नरों के समाज में अपनी प्रतिष्ठा होती है और धार्मिक रीति के अनुसार हर घर में मांगलिक कार्यों में किन्नर पहुंचते हैं. उनकी दुआएं ली जाती हैं. ऐसे में यदि किन्नर अपनी तरीके से यजमान को समझाएं कि भाजपा ने देश और प्रदेश के लिए क्या-क्या किया है तो किन्नरों के जरिए आम लोग भी भाजपा से सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे. हालांकि, जो तर्क कांता बुआ ने दिया वह पार्टी को कितना पसंद आता है यह तो समय ही बताएगा. ऐसे भी जो मांग की गई है वह सीधे तौर पर पार्टी के नेताओं को हजम शायद ही हो.

जयपुर. राजनीति क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी भागीदारी देने की मांग यदा कदा उठती रहती है, लेकिन अब किन्नर समाज भी राजनीतिक भागीदारी मांग रहा है. ये मांग किन्नर समाज ने भारतीय जनता पार्टी से की है. जोधपुर से आई किन्नर गुरु कांता बुआ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया से मुलाकात कर बीजेपी में अन्य मोर्चों की तरह किन्नर मोर्चा बनाए जाने की मांग रखी.

किन्नरों ने मांगी राजनीति में भागीदारी, देखें वीडियो

दरअसल, कांता बुआ ने पूर्व में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा से टिकट मांगा था और उसके बाद अब जोधपुर नगर निगम उत्तर से भी पार्षद का टिकट की मांग की थी. हालांकि, दोनों ही बार बीजेपी ने किन्नर समाज से आने वाले किसी प्रतिनिधि को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया, लेकिन इसके बाद भी किन्नर गुरु कांता बुआ ने हार नहीं मानी और अपने चेलों के साथ जयपुर आ गई. यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर एक अनोखी मांग रख दी है.

पढ़ें : जयपुर जिला कांग्रेस की ओर से वार्ड प्रभारियों की घोषणा जल्द...इन्हें मिल सकता है मौका

कांता बुआ का कहना था कि जनप्रतिनिधि बनाने के लिए भाजपा ने टिकट नहीं दिया, लेकिन संगठन में तो पार्टी भागीदारी दे ही सकती हैं. अन्य मोर्चों की तरह यदि किन्नर मोर्चा बना दें तो राजस्थान के अलग-अलग जिलों के किन्नर सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ जाएंगे और उसका फायदा भी राजनीतिक तौर पर बीजेपी को ही मिलेगा. कांता गुरु के अनुसार इस बार आश्वासन मिला है और संभवत पार्टी यदि उचित समझेगी तो यह मांग पूरी भी कर सकती है.

किन्नर मोर्चा बनाने का ये होगा लाभ...

भाजपा में किन्नर मोर्चा बनाने की मांग करने वाली जोधपुर की किन्नर गुरु कांता बुआ ने बताया कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को किन्नरों के भाजपा से जुड़ने पर होने वाले फायदे भी गिनाए. उनके अनुसार यदि किन्नरों से जुड़ा कोई मोर्चा भाजपा में बनता है तो प्रदेश के करीब एक से डेढ़ लाख किन्नर सीधे तौर पर जुड़ेंगे.

पढ़ें : BJP सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को कहा 'लंगूर', जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि किन्नरों के समाज में अपनी प्रतिष्ठा होती है और धार्मिक रीति के अनुसार हर घर में मांगलिक कार्यों में किन्नर पहुंचते हैं. उनकी दुआएं ली जाती हैं. ऐसे में यदि किन्नर अपनी तरीके से यजमान को समझाएं कि भाजपा ने देश और प्रदेश के लिए क्या-क्या किया है तो किन्नरों के जरिए आम लोग भी भाजपा से सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे. हालांकि, जो तर्क कांता बुआ ने दिया वह पार्टी को कितना पसंद आता है यह तो समय ही बताएगा. ऐसे भी जो मांग की गई है वह सीधे तौर पर पार्टी के नेताओं को हजम शायद ही हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.