ETV Bharat / city

राजस्थान परिवहन विभाग में बड़ा उलटफेर, 37 जिला परिवहन अधिकारियों समेत कई बड़े अधिकारी इधर से उधर - जयपुर

राजस्थान में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले भी देखे जा रहे है. जिसमें 9 आरटीओ-एआरटीओ को बदला गया है. साथ ही 37 जिला परिवहन अधिकारियों और 50 परिवहन निरीक्षकों व निरीक्षकों को भी बदला गया है.

परिवहन विभाग में बड़े तबादले
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अधिकारियों का तबादला करीब हर विभाग में देखने को मिल रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादला भी देखा जा रहा है. जिसमें 9 आरटीओ और एआरटीओ को बदला गया है. साथ ही 37 जिला परिवहन अधिकारियों के तबादले भी किए गए है. 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भी बदला गया है.

प्रदेश सहित पूरे देश में चुनावों का दौर शुरु होने में अब अधिक समय नहीं रहा है. आम तौर पर ऐसे दिनों में तबादलों का दौर चलना आम बात है. वहीं आज परिवहन विभाग में बड़े स्थानों पर तबादले किए गए. जिसमें 9 आरटीओ-एआरटीओ को और 37 जिला परिवहन अधिकारी और 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को स्थानान्तरित किया गया है.

कुछ इस प्रकार है तबादलों के मुख्य बिंदु-

  • एआरटीओ अशोक शर्मा जगतपुरा से झालाना
  • ओमप्रकाश मारू को अजमेर से भरतपुर
  • अर्जुन सिंह को जोधपुर से अजमेर
  • ज्ञानदेव विश्वकर्मा को सीकर से जगतपुरा
  • कुसुम राठौड़ अजमेर से जयपुर मुख्यालय
undefined

किस जिला परिवहन अधिकारी को लगया कहां

  • सुंदर लाल, भिवाड़ी से भरतपुर
  • विजय वीर यादव, अलवर से भिवाड़ी
  • ओम सिंह शेखावत, जयपुर से शाहजहांपुर
  • यशपाल यादव विद्याधरनगर जयपुर से शाहपुरा जयपुर में
  • रवीन्द्र जोशी कोटपूतली से जयपुर

परिवहन निरीक्षकोंके तबादले कुछ इस प्रकार रहे

  • अशोक कुमार बसेन्द्रा जयपुर से धौलपुर
  • हेमंत शर्मा शाहपुरा से धौलपुर
  • जयसिंह धौलपुर से झालावाड़
  • गजेंद्र सिंह यादव जयपुर से शाहजहांपुर
  • संदीप मीना शाहपुरा से झालावाड़
  • नीतू शर्मा भिवाड़ी से भरतपुर
  • गणपत सिंह रावत डीडवाना से ब्यावर

जयपुर. प्रदेश में अधिकारियों का तबादला करीब हर विभाग में देखने को मिल रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादला भी देखा जा रहा है. जिसमें 9 आरटीओ और एआरटीओ को बदला गया है. साथ ही 37 जिला परिवहन अधिकारियों के तबादले भी किए गए है. 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भी बदला गया है.

प्रदेश सहित पूरे देश में चुनावों का दौर शुरु होने में अब अधिक समय नहीं रहा है. आम तौर पर ऐसे दिनों में तबादलों का दौर चलना आम बात है. वहीं आज परिवहन विभाग में बड़े स्थानों पर तबादले किए गए. जिसमें 9 आरटीओ-एआरटीओ को और 37 जिला परिवहन अधिकारी और 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को स्थानान्तरित किया गया है.

कुछ इस प्रकार है तबादलों के मुख्य बिंदु-

  • एआरटीओ अशोक शर्मा जगतपुरा से झालाना
  • ओमप्रकाश मारू को अजमेर से भरतपुर
  • अर्जुन सिंह को जोधपुर से अजमेर
  • ज्ञानदेव विश्वकर्मा को सीकर से जगतपुरा
  • कुसुम राठौड़ अजमेर से जयपुर मुख्यालय
undefined

किस जिला परिवहन अधिकारी को लगया कहां

  • सुंदर लाल, भिवाड़ी से भरतपुर
  • विजय वीर यादव, अलवर से भिवाड़ी
  • ओम सिंह शेखावत, जयपुर से शाहजहांपुर
  • यशपाल यादव विद्याधरनगर जयपुर से शाहपुरा जयपुर में
  • रवीन्द्र जोशी कोटपूतली से जयपुर

परिवहन निरीक्षकोंके तबादले कुछ इस प्रकार रहे

  • अशोक कुमार बसेन्द्रा जयपुर से धौलपुर
  • हेमंत शर्मा शाहपुरा से धौलपुर
  • जयसिंह धौलपुर से झालावाड़
  • गजेंद्र सिंह यादव जयपुर से शाहजहांपुर
  • संदीप मीना शाहपुरा से झालावाड़
  • नीतू शर्मा भिवाड़ी से भरतपुर
  • गणपत सिंह रावत डीडवाना से ब्यावर
Intro:एंकर प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों का तबादला होना भी शुरू हो गया है ऐसे में आज परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादला किए गए जिसमें 9 आरटीओ और एआरटीओ को बदला गया 37 जिला परिवहन अधिकारियों के तबादले किए गए और 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भी बदला गया है।


Body:प्रदेश में सरकार बदलती है अधिकारियों का बदलना क्या होता है ऐसे में सरकार अपने मन पसंदीदा अधिकारियों को लगाने में जुटी रहती है । वही आज परिवहन विभाग में बड़ी स्थान पर तबादले किए गए जिसमें 9 आरटीओ- एआरटीओ को और 37 जिला परिवहन अधिकारी और 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को बदल गया

किसे लगाया कंहा

arto अशोक शर्मा जगतपुरा से झालाना
ओमप्रकाश मारू को अजमेर से भरतपुर
अर्जुन सिंह को जोधपुर से अजमेर
ज्ञानदेव विश्वकर्मा को सीकर से जगतपुरा
कुसुम राठौड़ अजमेर से जयपुर मुख्यालय

किस ज़िला परिवहन अधिकारी को लगया कंहा
सुंदर लाल भिवाड़ी से भरतपुर
विजय वीर यादव अलवर से भिवाड़ी
ओम सिंह शेखावत जयपुर से शाहजहांपुर
यशपाल यादव विद्याधरनगर जयपुर से शाहपुरा जयपुर में
रविन्द्र जोशी कोटपूतली से जयपुर



परिवहन निरीक्षको को किसे लगाया कंहा

अशोक कुमार बसेन्द्रा जयपुर से धौलपुर
हेमंत शर्मा शाहपुरा से धौलपुर
जयसिंह धौलपुर से झालावाड़
गजेंद्र सिंह यादव जयपुर से शाहजहापुर
संदीप मीना शाहपुरा से झालावाड़
नीतू शर्मा भिवाड़ी से भरतपुर
गणपत सिंह रावत डीडवाना से ब्यावर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.