जयपुर. रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का स्टेशनों पर ठहराव करेगा. आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को यह सुविधा देने का निर्णय किया है. मकर सक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर ट्रेनों का यह ठहराव इलाहाबाद के सूबेदार गंज और मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन पर एक मिनट के लिए किया जाएगा.
बता दें, कि रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए मकर संक्रांति 15 जनवरी, मौनी अमावस्या 24 और 25 जनवरी और बसंत पंचमी 30 और 31 जनवरी के अवसर पर इलाहाबाद-जयपुर- इलाहाबाद ट्रेन का सूबेदार गंज स्टेशन और हावड़ा-जोधपुर और बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस का विंध्याचल स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने यह जानकारी दी है.
पढ़ेंः ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- गाड़ी संख्या 12403 इलाहाबाद-जयपुर-एक्सप्रेस 15 जनवरी, 24 जनवरी , 25 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी को सूबेदारगंज स्टेशन पर 23:07 पर पहुंचेगी और 23:08 पर रवाना हो जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12404 जयपुर-इलाहाबाद-एक्सप्रेस 15 जनवरी 24 जनवरी 25 जनवरी 30 जनवरी और 31 जनवरी को सूबेदारगंज स्टेशन पर 4:31 पर पहुंचेगी और 4:32 पर रवाना हो जाएगी
- गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 15 , 24, 25, 30 और 31 जनवरी को विंध्याचल स्टेशन पर 11:10 पर पहुंचेगी और 11:11 पर रवाना हो जाएगी
- गाड़ी संख्या 12308 / 22308 जोधपुर-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 15, 24, 25, 30 और 31 जनवरी को विंध्याचल स्टेशन पर 15:09 पर पहुंचेगी और 15:10 पर वहां से रवाना होगी