ETV Bharat / city

वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना तैयार करने के लिए 200 कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना तैयार करने के लिए 200 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. ट्राईफेड की वन धन योजना के लिए बीडीओ, राजीविका और वन अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिये वेबिनार का आयोजन किया गया था.

ट्राइफेड कार्मिक प्रशिक्षण वेबिनार,  ट्राईबल कॉपरेटिव मार्केटिगं फेडरेशन लिमिटेड नई दिल्ली,  Tribal Cooperative Marketing Federation Limited New Delhi,  Trifed personnel training webinar,  TRIFED One Money Plan Webinar
वेबिनार के जरिए दिया गया प्रशिक्षण
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:24 PM IST

जयपुर. वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना तैयार करने के लिए 200 कर्मियों को दिया प्रशिक्षण गया. ट्राईफेड की वन धन योजना के लिए बीडीओ, राजीविका और वन अधिकारियों के लिये वेबिनार का आयोजन किया गया था. प्रमुख शासन सचिव टीएडी शिखरअग्रवाल के निर्देशन में ट्राईबल कॉपरेटिव मार्केटिगं फेडरेशन लिमिटेड नई दिल्ली ने शुक्रवार को राजसंघ के सहयोग से राज्य में वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय योजना बनाने के लिए पंचायत समिति के अधिकारियों के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया था.

ट्राइफेड कार्मिक प्रशिक्षण वेबिनार,  ट्राईबल कॉपरेटिव मार्केटिगं फेडरेशन लिमिटेड नई दिल्ली,  Tribal Cooperative Marketing Federation Limited New Delhi,  Trifed personnel training webinar,  TRIFED One Money Plan Webinar
वन धन विकास केंद्र वेबिनार प्रशिक्षण

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि वेबिनार 2 चरणों में हुई. इनमें 8 जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, बांरा, प्रतापगढ़, कोटा और झालावाड़ जिले के लगभग 100-100 पंचायत समिति विकास अधिकारियों, डेटा एन्ट्री ऑपरेटरर्स, राजीविका एवं वन विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. उपाध्याय ने बताया कि वेबिनार के दोनों चरणों में ट्राईफेड की सीनियर प्रोग्राम एसोशियेट हलीमा सदफ और राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ (राजससंघ), उदयपुर के महाप्रबंधक लियाकत हुसैन ने वन धन विकास केन्द्रों के डेटा ट्राईफेड के पोर्टल पर डाले जाने और वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना बनाने हेतु गहन प्रशिक्षण दिया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगेगी पहली वैक्सीन

वेबिनार के जरिए दिये गये इस प्रशिक्षण को प्रमुख शासन सचिव टीएडी शिखर अग्रवाल ने भी देखा. आयुक्त, टीएडी ने बताया कि वन धन विकास योजनान्तर्गत जनजाति उपयोजना, सहरिया तथा माडा क्षेत्र के 8 जिलों में अनुमानित 350 से 375 वन धन विकास केन्द्रों के गठन के प्रस्ताव तैयार किये जाएंगे. उन्हाेंने बताया कि एक वन धन विकास केन्द्र पर लगभग 300 सदस्य क्षेत्र में लघु वनउपजों, कृषि उपजों, आयुर्वेदिक औषधियों का संग्रहण, मूल्य संवर्धन, पैकिगं एवं विपणन कार्य करेंगे. जिससे इन केन्द्रों को आय अर्जित हो सकेगी.

उपाध्याय ने बताया कि ट्राईफेड की ओर से 300 सदस्यीय वन धन केन्द्र पर प्रशिक्षण एवं टूल किट मद में क्रमशः 5 एवं 10 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे.

जयपुर. वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना तैयार करने के लिए 200 कर्मियों को दिया प्रशिक्षण गया. ट्राईफेड की वन धन योजना के लिए बीडीओ, राजीविका और वन अधिकारियों के लिये वेबिनार का आयोजन किया गया था. प्रमुख शासन सचिव टीएडी शिखरअग्रवाल के निर्देशन में ट्राईबल कॉपरेटिव मार्केटिगं फेडरेशन लिमिटेड नई दिल्ली ने शुक्रवार को राजसंघ के सहयोग से राज्य में वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय योजना बनाने के लिए पंचायत समिति के अधिकारियों के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया था.

ट्राइफेड कार्मिक प्रशिक्षण वेबिनार,  ट्राईबल कॉपरेटिव मार्केटिगं फेडरेशन लिमिटेड नई दिल्ली,  Tribal Cooperative Marketing Federation Limited New Delhi,  Trifed personnel training webinar,  TRIFED One Money Plan Webinar
वन धन विकास केंद्र वेबिनार प्रशिक्षण

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि वेबिनार 2 चरणों में हुई. इनमें 8 जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, बांरा, प्रतापगढ़, कोटा और झालावाड़ जिले के लगभग 100-100 पंचायत समिति विकास अधिकारियों, डेटा एन्ट्री ऑपरेटरर्स, राजीविका एवं वन विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. उपाध्याय ने बताया कि वेबिनार के दोनों चरणों में ट्राईफेड की सीनियर प्रोग्राम एसोशियेट हलीमा सदफ और राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ (राजससंघ), उदयपुर के महाप्रबंधक लियाकत हुसैन ने वन धन विकास केन्द्रों के डेटा ट्राईफेड के पोर्टल पर डाले जाने और वन धन विकास केन्द्रों की व्यवसाय कार्य योजना बनाने हेतु गहन प्रशिक्षण दिया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगेगी पहली वैक्सीन

वेबिनार के जरिए दिये गये इस प्रशिक्षण को प्रमुख शासन सचिव टीएडी शिखर अग्रवाल ने भी देखा. आयुक्त, टीएडी ने बताया कि वन धन विकास योजनान्तर्गत जनजाति उपयोजना, सहरिया तथा माडा क्षेत्र के 8 जिलों में अनुमानित 350 से 375 वन धन विकास केन्द्रों के गठन के प्रस्ताव तैयार किये जाएंगे. उन्हाेंने बताया कि एक वन धन विकास केन्द्र पर लगभग 300 सदस्य क्षेत्र में लघु वनउपजों, कृषि उपजों, आयुर्वेदिक औषधियों का संग्रहण, मूल्य संवर्धन, पैकिगं एवं विपणन कार्य करेंगे. जिससे इन केन्द्रों को आय अर्जित हो सकेगी.

उपाध्याय ने बताया कि ट्राईफेड की ओर से 300 सदस्यीय वन धन केन्द्र पर प्रशिक्षण एवं टूल किट मद में क्रमशः 5 एवं 10 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.