ETV Bharat / city

कोरोना काल में यात्री भार कम होने के चलते ट्रेन हो रही रद्द

author img

By

Published : May 20, 2021, 3:25 AM IST

कोरोना संक्रमण के चलते यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. इससे ट्रेन को भी रद्द किया जा रहा है. साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी के कारण ट्रेन रद्द की गई है.

jaipur news, Train canceled
कोरोना काल में यात्री भार कम होने के चलते ट्रेन हो रही रद्द

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना का रेलवे पर भी असर पड़ रहा है. कोरोना संकट के चलते रेलवे में यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. यात्री भार कम होने से रेल सेवाओं को भी रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी के कारण भी रेल सेवाएं रद्द की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के मुताबिक यात्री भार कम होने से रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. कई रेल सेवाओं के फेरों में भी कमी की जा रही है.

रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर- रतनगढ़ स्पेशल 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04856 रतनगढ़ बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेशों तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04759 श्रीगंगानगर सूरतगढ़ स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़ श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04873 रतनगढ़ सरदारशहर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04874 सरदारशहर रतनगढ़ स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04871 रतनगढ़ सरदारशहर स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04872 सरदारशहर रतनगढ़ स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04802 इंदौर जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा 19 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04842 बाड़मेर जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04845 जोधपुर बिलाड़ा स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04846 बिलाड़ा जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04735 श्रीगंगानगर अंबाला स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04736 अंबाला श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02287 सियालदह बीकानेर स्पेशल 23 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर सियालदह स्पेशल 25 मई से आगामी आदेश तक रद्द

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब 21 जून तक लागू रहेगी धारा 144, सरकार ने जारी किए आदेश

फेरों में कमी

  • गाड़ी संख्या 09613 अजमेर अमृतसर स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर अजमेर स्पेशल रेल सेवा 23 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर रविवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09611 अजमेर अमृतसर स्पेशल रेल सेवा 22 मई से आगामी आदेश तक 1 सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर शनिवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर अजमेर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर गुरुवार को संचालित होगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं आंशिक रद्द

  • गाड़ी संख्या 04724 भिवानी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 20 मई से 14 जून तक फर्रुखाबाद तक संचालित होगी. यानी यह रेल सेवा फर्रुखाबाद कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04723 कानपुर सेंट्रल भिवानी स्पेशल 21 मई से 15 जून तक फर्रुखाबाद से संचालित होगी. यानी यह रेल सेवा कानपुर सेंट्रल फर्रुखाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना का रेलवे पर भी असर पड़ रहा है. कोरोना संकट के चलते रेलवे में यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. यात्री भार कम होने से रेल सेवाओं को भी रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी के कारण भी रेल सेवाएं रद्द की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के मुताबिक यात्री भार कम होने से रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. कई रेल सेवाओं के फेरों में भी कमी की जा रही है.

रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर- रतनगढ़ स्पेशल 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04856 रतनगढ़ बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेशों तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04759 श्रीगंगानगर सूरतगढ़ स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़ श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04873 रतनगढ़ सरदारशहर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04874 सरदारशहर रतनगढ़ स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04871 रतनगढ़ सरदारशहर स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 04872 सरदारशहर रतनगढ़ स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल आगामी आदेश तक रद्द.
  • गाड़ी संख्या 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर इंदौर स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04802 इंदौर जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा 19 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04842 बाड़मेर जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04845 जोधपुर बिलाड़ा स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04846 बिलाड़ा जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04735 श्रीगंगानगर अंबाला स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04736 अंबाला श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02287 सियालदह बीकानेर स्पेशल 23 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर सियालदह स्पेशल 25 मई से आगामी आदेश तक रद्द

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब 21 जून तक लागू रहेगी धारा 144, सरकार ने जारी किए आदेश

फेरों में कमी

  • गाड़ी संख्या 09613 अजमेर अमृतसर स्पेशल रेल सेवा आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर अजमेर स्पेशल रेल सेवा 23 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर रविवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09611 अजमेर अमृतसर स्पेशल रेल सेवा 22 मई से आगामी आदेश तक 1 सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर शनिवार को संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर अजमेर स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर गुरुवार को संचालित होगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं आंशिक रद्द

  • गाड़ी संख्या 04724 भिवानी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 20 मई से 14 जून तक फर्रुखाबाद तक संचालित होगी. यानी यह रेल सेवा फर्रुखाबाद कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04723 कानपुर सेंट्रल भिवानी स्पेशल 21 मई से 15 जून तक फर्रुखाबाद से संचालित होगी. यानी यह रेल सेवा कानपुर सेंट्रल फर्रुखाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.