जयपुर: नगर निगम जयपुर ग्रेटर आम चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री का संग्रहण राजस्थान कॉलेज परिसर में किया जाएगा. ईवीएम जमा करवाने के बाद मतदान दलों के वाहन भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय और भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे, जहां अन्य सामग्री जमा करवाएंगे.
ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद सुरक्षित मतपेटियां जमा होने तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा. जिसमें शहर के मुख्य चौराहों, तिराहों से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा. ये ट्रैफिक व्यवस्था और विशेष मतदान दलों के वाहनों की पार्किंग शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. मतदान दलों के वाहन गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज की तरफ प्रवेश करेंगे. मतपेटियां उतारने के तुरंत बाद बजाज नगर तिराहा, बजाज नगर थाना रोड, टोंक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मंदिर तिराहा, सहकार मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, खासा कोठी, पानी पेच तिराया, चौमू तिराहा होते हुए भवानी निकेतन पहुंचकर चुनाव सामग्री जमा कराएंगे.
पढे़ं: विधायक अशोक लाहोटी ने भी डाला वोट, कहा- नगर निगम के दो टुकड़े कर सरकार ने जयपुर की आत्मा पर की चोट
इस दौरान जेडीए चौराहे से ओटीएस चौराहे तक जेएलएन मार्ग, बजाज नगर तिराहे से टोंक फाटक पुलिया तक, गांधी नगर मोड़ से गांधी सर्किल तक और सोम्यपथ और न्यायपथ की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. वही आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए जेडीए चौराहा, गांधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओटीएस चौराहा, जेएलएन मार्ग सहित अन्य रूट को डाइवर्ट किया जाएगा.