ETV Bharat / city

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ा - वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ा

जयपुर के झोटवाड़ा में कांटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ा है. वहीं राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

traffic police nabbed accused, Jaipur news
ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:24 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. जयपुर के झोटवाड़ा में कांटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. युवक चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था. झोटवाड़ा के कांटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक इंद्राज गुर्जर, हेड कांस्टेबल गंगाराम, कांस्टेबल अजीत सिंह, सांवरमल, श्रवण सिंह, रोहिताश, अर्जुनलाल यातायात का संचालन करवा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान एक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालक को रुकवाया. पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चालक से कागज मांगे गए. कागज मांगने पर चालक में हड़बड़ाहट होने लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एससीआरबी की एप्लीकेशन राजकोप पर वाहन नंबर सर्च करके देखा. तो वाहन चोरी का होने की जानकारी सामने आई.

चालक ने मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद वाहन चोर और मोटरसाइकिल को झोटवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया. इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने पुलिसकर्मियों की सराहना की है. इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड भी देने की घोषणा की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

अवैध शराब के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में नाहरगढ़ रोड निवासी सुमन मालावत को गिरफ्तार किया है. महिला के कब्जे से अवैध देसी शराब बरामद की गई है. महिला के खिलाफ पहले से ही जयपुर शहर में करीब 14 मामले दर्ज है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बाल श्रम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. वहीं बाल श्रम करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार से बच्चों को जयपुर लाकर बाल श्रम करवाता था. बाल श्रमिकों से चुड़ी कारखाने में काम करवाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में मोहम्मद लईक को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर उत्तर और चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था के सहयोग से कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

चूड़ी कारखाने में काम कर रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बिहार से आर्थिक रुप से गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर जयपुर लाया गया था. जयपुर में चूड़ी कारखाने में बालकों को डरा धमकाकर चूड़ी बनाने का काम करवाया जा रहा था. बच्चों को समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था और 16 घंटे से भी ज्यादा काम करवाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. जयपुर के झोटवाड़ा में कांटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने फर्जी नंबर प्लेट के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. युवक चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था. झोटवाड़ा के कांटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक इंद्राज गुर्जर, हेड कांस्टेबल गंगाराम, कांस्टेबल अजीत सिंह, सांवरमल, श्रवण सिंह, रोहिताश, अर्जुनलाल यातायात का संचालन करवा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान एक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालक को रुकवाया. पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चालक से कागज मांगे गए. कागज मांगने पर चालक में हड़बड़ाहट होने लगी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एससीआरबी की एप्लीकेशन राजकोप पर वाहन नंबर सर्च करके देखा. तो वाहन चोरी का होने की जानकारी सामने आई.

चालक ने मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद वाहन चोर और मोटरसाइकिल को झोटवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया. इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने पुलिसकर्मियों की सराहना की है. इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड भी देने की घोषणा की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

अवैध शराब के मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में नाहरगढ़ रोड निवासी सुमन मालावत को गिरफ्तार किया है. महिला के कब्जे से अवैध देसी शराब बरामद की गई है. महिला के खिलाफ पहले से ही जयपुर शहर में करीब 14 मामले दर्ज है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बाल श्रम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. वहीं बाल श्रम करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार से बच्चों को जयपुर लाकर बाल श्रम करवाता था. बाल श्रमिकों से चुड़ी कारखाने में काम करवाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में मोहम्मद लईक को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर उत्तर और चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था के सहयोग से कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

चूड़ी कारखाने में काम कर रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बिहार से आर्थिक रुप से गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर जयपुर लाया गया था. जयपुर में चूड़ी कारखाने में बालकों को डरा धमकाकर चूड़ी बनाने का काम करवाया जा रहा था. बच्चों को समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था और 16 घंटे से भी ज्यादा काम करवाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.