जयपुर. प्रदेश में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान को लागू कर दिए गए हैं. अब प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन काफी महंगा साबित होगा. जयपुर पुलिस की ओर से शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के नए संशोधन के बारे में वाहन चालकों को जानकारी देकर जागरूक कर रही है. यातायात नियमों की जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से जयपुर शहर में एमवी एक्ट के नए प्रावधानों के अनुसार भारी जुर्माना राशि की जानकारी दी.
यातायात जागरूकता अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों और संशोधित जुर्माने के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. यातायात जागरूकता रैली सांगानेरी गेट से जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, चांदी की टकसाल सुभाष चौक तक निकाली गई. इंस्पेक्टर श्रीपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी चौपड़ पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से आमजन को यातायात नियमों और संशोधित जुर्माने के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही वाहनों में लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम और ऑडियो संदेश प्रसारित कर आमजन को जागरूक किया गया.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1167 नए केस, कुल आंकड़ा 44,410...अब तक 706 की मौत
जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों, नए मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधानों और जुर्माना राशि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्रीपाल सिंह के मुताबिक आमजन से अपील की गई है कि भारी जुर्माना राशि से बचने के लिए एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए यातायात नियमों का पालन करें.
लोगों को नए कानून के बारे में जानकारी देकर जुर्माना राशि के बारे में भी बताया गया. ताकि लोग यातायात नियमों की पालना करें और जुर्माना राशि से बच सकें.